Kissi ka aana zindagi badal deti hai
Aisa khayal sirf mai rkhti hoon
Ya koi aur bhi rkhta hai-
🆆🅸🆂🅷 🅼🅴 18 🅽🅾🆅🅴🅼🅱🅴🆁
#🆂🅰🅻🅼🅰🅽🅺🅷🅰🅽 ... read more
Dosti aur Ishq mai itna sa farq hai
Ishq mai duboge toh duboge
Dosti mai duboge toh tair jaoge
-
इल्म था मुझे हमारा साथ सिर्फ मंज़िल मिलने तक का है
यकीन मानो सफर-भर मैंने मंज़िल ना मिलने की दुआ मांगी-
मेरी ज़िंदगी में कोई किसी भी किरदार में आए
बस दुआ है मुझसे मिलने के बाद
वो मेरा हो के रह जाए-
गलतफहमियां घर ना बनाले इसलिए
कुछ एहसासों को लफ्जो में आना ज़रूरी होता है
-
किसी दूसरे से दिल लगने पर
लोग पहले को दिल से निकाल देते हैं
आज-कल लोग दिल लगने तक
दिल का रिश्ता निभाते हैं-
जो किताबों में पढ़ा है मुझे महसूस करना है
" कुछ लोगों के साथ बैठने से ही सब कुछ सही होता है "-
सुना है
जो जैसा होता है, उसके साथ वैसा ही होता है,
फिर मेरे साथ बुरा क्यों हो रहा है ।-
मैं उससे ज़ेहन में रखके शायरी लिखती हूं ।
वो किसी और को ज़ेहन में रखके पढ़ता है ।-