Duniya me bade se bada badlaaw laane se pehle ye zaruri hai ki..
insaano ke nazariye ko badla jaaye-
Dushmani bhula kar mohabbat ka elaan karte hain
Na hindu na muslim insaaniyat ko salam karte hain..!!!-
प्यार तो बड़ा बवाल होता है
एक तरफ़ा है तो उलझा सवाल होता है
दिल का दर्द आँखों मे मुस्कुराता है
ये इश्क़ बड़ा कमाल होता है
तन्हा खड़े हैं राहें इश्क़ मे
लम्हा लम्हा दिल बेहाल होता है
मैं तेरे मुक़द्दर् का हिस्सा नहीं
इस बात का बहुत मलाल होता है-
ख्वाहिशों पर एक किताब लिखते हैं
ज़िंदगी कम अरमान बेहिसाब लिखते हैं
एहसास कि कलम और दर्द कि स्याहि से
आरज़ू ए इश्क़ नाम देकर इस कहानी को नायाब लिखते हैं ...!-
बदगुमानी से दूर ज़िंदगी के करीब हो जाएँ
नफरते भुलाकर मोहब्बत के करीब हो जाएँ
आप बात करते हो सिर्फ हमारी दीद की
हम चाहते हैं कि हम आपका नसीब हो जाएँ...-
किसी की बददुआ कभी मत लेना....कयोकि
दुआ आपको आगे मिले या ना मिले
बददुआ आपका पीछा कभी नहीं छोडेगी...!!!-
रोज़ तिल तिल मरने से अच्छा है
एक बार ही इस दर्द से गुज़र जाने दे
बरसो से जागी हैं ये वीरान आँखे
अब गफलत कि नींद मे सो जाने दे
बहुत जी चुके तुझको ए ज़िंदगी
मौत को मेरे सीने से लग जाने दे
थक चुके इस दर्द ए सफर से हम
ना रोक हमें आखरी मंज़िल तक जाने से..-
वक़्त आने पर हक़िकत् का पता चलता है
वरना चढते सूरज को हर कोई सलाम करता है
छुपा कर अपने किरदार की बदबू
यहाँ हर कोई शाह बना फिरता है ....!!!
-
करते हैं मोहब्बत
तो दिल खोल देते हैं..!
करने पर् आए नफ़रत
तो मुँह तोड़ देते हैं....!!-
आओ साथ मिलकर चलो यारों
एक दूसरे की गलतियों को भुला दो यारों
इंसानियत के चिरागों को ज़िंदा रखो
हैवानियत के अंधेरों को बुझा दो यारों
दौरे नफ़रत को मोहब्बत से भर दो
ज़िंदगी बहुत खूबसूरत है यारों
इंसान से इंसान खफा रहता है
अपने दिलों को साफ रखो मेरे प्यारो-