QUOTES ON #NADANI

#nadani quotes

Trending | Latest
13 MAR 2020 AT 10:35

एक इश्क़ करना था
और हद से करना था..

हमने तो नादानी का हाथ थामा था,
अफ़सोस वो दिमाग लगा बैठी थी |

-


19 AUG 2020 AT 18:14

दिल की लगी नादानी में हुई,
जब जवा हुए तो खफा शयानी में हुई...

-


12 MAY 2019 AT 23:45

उफ्फ ये बिखरे जुल्फो की परेशानियां
ये झुकती पलको की गुस्ताखियां
जान ना ले ले तेरी मेरी ये नादानियां

-


9 DEC 2020 AT 7:32

सुख दुख में पहचान बन जाती है दोस्ती
आपके चेहरे की मुस्कान बन जाती है
कोई बात को दिल पर मत लेना मेरे यार
यह थोड़ी सी नादान भी बन जाती है।
Good morning friends

-


26 NOV 2019 AT 22:44

तुम्हारे अन्दर नादानी बहोत है,
अदाओं में तेरी बेइमानी बहोत है !
लगता है आपकी रगों में खून कम पानी बहोत है,
इसीलिए....
पीठ पर ख़न्जर चुभोकर कहती हो,
यार तुम्हारी आँखों में पानी बहोत है।

-


17 MAY 2018 AT 23:34

अब इसे तेरी मनमानी कहूँ
या दिल की नादानी
एक झलक देखी थी जो तेरी
आज़ भी याद है!

-



इतनी सी है मेरे इश्क की कहानी
कभी उसका गुरूर तो कभी मेरी नादानी

-


31 AUG 2020 AT 15:27

नादान दिल है, नादाँ निगाहें
जो क़ातिल जिगर का उसी को ये चाहें

-


26 FEB 2018 AT 17:51

मेरी नादानियों को ऐसे बदनाम ना करो,
मुझसे रूठ कर मुझे यूँ परेशान ना करो।।।




तुमसे रूठना ही सही है,वरना तुम और बिगड़ जाओगे,
इन नादानियों को नही रोकी ना,तो मुझे हमेशा सताते रेह जाओगे।।।

-


3 NOV 2018 AT 17:23

होती है मुहब्बत में नादानियाँ जायज़
समझदार जो हैं सियासत में उलझे हैं

-