ख़्वाबों की सतह
-
Writing gives me peace because neither my pen nor my paper judge me.
Feedbacks and c... read more
बात दिल से निकल कर कागज़ पर उतर गयी है
अब ख़ुशी हो या किसी के दर्द की कराह,
लोग तो कहते रहेंगे
वाह वाह! वाह वाह!-
Festive season is arriving.
Gift your loved ones with beautiful
Marble Handicrafts at affordable prices.
Grab Soon❤
Contact : +91 9829238049
+91 8114498848-
हाँ जानती हूँ कि वक़्त नहीं है तेरे पास
मेरी राखी फिर भी इंतज़ार करेगी तेरा!-
तेरे ख़्वाबों की मैं
दीवानी हो जाऊँ !
तेरा इश्क़ जो मुझको छू ले,
मैं तुझमें खो जाऊँ!-
सफर ये नया अब शुरू जो हुआ है
दुआ हो ऐसी कि चल ही पड़े!
न पीछे मुड़े, न आगे झुके
मुकम्मल सी कोई कहानी लिखे!-
मेरे ख़यालों में तुम ..
दिन रात आया करो!
मैं तुमको देखा करूं ..
तुम मुस्कुराया करो!-
मुकम्मल सी ज़िन्दगी, अधूरे से ख़्वाब
फिर तेरा मिलना और दिल बेताब!-
हाँ मैं इस काबिल तो नहीं की
तेरी मोहब्बत हो जाऊं..
..मगर इतना तो कह दे कि
इस बेरुखी़ की वज़ह क्या है!-
अब इसे तेरी मनमानी कहूँ
या दिल की नादानी
एक झलक देखी थी जो तेरी
आज़ भी याद है!-