𝕄𝕒𝕙𝕚 ℝ𝕒𝕛𝕡𝕦𝕥   (🝐•᭄ M A H I᚛ ̶ ̶▣⃪►)
1.8k Followers · 1.1k Following

read more
Joined 8 December 2020


read more
Joined 8 December 2020

तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहां,
दिल को आदत हैं हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की!!
Shiv❤️

-



मुझ पर अपना इश्क़ यूं ही बरकरार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़...
मुझे कर्ज़दार रहने दो!!

-



Karni nahi aati tumhe par mohabbat bhi karte ho,
Paana bhi nahi chahte aur khone se bhi darte ho!!

-



ठंड कुछ बढ़ सी गई हैं,
चलो कुछ ख्वाहिशों को आग लगाई जाएं!!

-



निभाने वाला ही तो नहीं मिला..
चाहने वाले तो हर मोड़ पर खड़े हैं.!!— % &

-



मुझे नहीं चाहिए प्यार तेरा
बस इतना कर देना,
की मुझे कभी मेरे फैसले पर अफ़सोस न हो.!!

-



जो बनता हैं तू मर्द
तो समझ उसका दर्द
जो सहती है नारी
तो समझ मत उसे अबला बेचारी
तो ले अब ज़िम्मेदारी
और कर ले साझेदारी
नर प्रधान बहुत हुआ
अब है नारी की बारी.!!

-



काश तू मोहब्बत नहीं
मेरी आदत होता
फिर तू सदियों बाद भी ना बदलता.!!

-



कुछ यूं हमारे इश्क का इज़हार हो गया
उन्होंने कहा चाय और हमें प्यार हो गया

-



तुमसे दूर हो जाने की हिम्मत नहीं है मुझमें,
तुम्हारे पास रहूं ऐसा नसीब भी कहा मेरा.!!

-


Fetching 𝕄𝕒𝕙𝕚 ℝ𝕒𝕛𝕡𝕦𝕥 Quotes