क्या कहा...वो लड़की बवाल लग रही है!
जरा गौर से देखो आपकी बहन भी कमाल लग रही है।-
छोटी सी उम्र में ज़िन्दगी ने सिखाया बहुंत है।
हर इंसान की पहचान कराया बहुंत है।
क्या होती है हर शक्श की अहिमियत ज़िन्दगी में।
ये ज़िन्दगी ने बताया बहुंत है।
लोग तो कहते है लंबी उम्र है सिखने को बहुंत कुछ मिलेगा।
लेकिन इस छोटी सी उम्र ने बदलते चेहरे देखे बहुंत है।
-
वाक़िफ़ तो मैं खुद से भी इरादतन नहीं होना चाहती,
मौत से पहले तक अपनी पीठ के खंजरों का भी
हौसलाअफजाई करना चाहती हूँ..।-
पैर काट दो तो हाथों से चल देंगे
कुछ लोग इस जहां में रुकने के नहीं
- दीपाली-
Am not waiting for the rose day......
Am not waiting for the propose day
Am not waiting for the day, called valentine....!
Let people be fake more and more this time....
But am not waiting for such a day called, valentine....!
True love doesn't need to show off..
Fake love can't survive without show off....!
Let people celebrate the fake love and life...
But poet will never wait for the day, called valentine.....!-
जो जगत को ज्योति बांटे, तू धवल प्रकाश बन।
जब कभी कोई पुकारे, तू द्वारिका का नाथ बन।
जो कभी नही रुके, वो गंगा पुत्र भीष्म बन।
यामिनी सुहावनी में, तू रुचिर चंद्र बन।
तू जगत के पुष्कर में, अनुपम पुण्डरीक बन।
बातो की कटार से, तू सत्रु लहू लुहान कर।
क्रोध रुपि असुरो का, तू संघार कर।
तू देश उद्धार हेतु, प्रयत्न बार बार कर।-
ख़ास तो है हर कोई यहां
पर सारे तो असरदार नहीं।
दिमाग़ तो है हर किसी के पास
पर सारे तो समझदार नहींं।
बेशक, गुस्ताख़ है कुछ दिल इस जहां में
पर सारे तो गुनहगार नहीं।
माना कि धोखेबाजी की उसने
पर तू भी तो खबरदार नहीं।-
Mai to wo parinda hu jo ...
aasma m teri chaya dekhta hu..!!!
😊👩-