It's hard to live up to expectations
Like stopping waves in a river's motion
Like shining of stars in the moon's might
Like cloud understanding the parched earth's plight.
It's hard to give tongue to the heart's silence
Like monsoons realizing the desert's virulence
Like sailing a boat into the Sargasso's quiet
For a small candle in a stormy night.
-
Always remain a Student of Humanities.
Currently studying Economincs at Universit... read more
Dear Santa,
This Christmas
Bring us some sweets, some chocolates
Which could take away the bitterness of enmity and of the hates
Bring us some peace, love and kindness
That'll create the hope of the better fates.
-
It's ok
It happens in the game
You missed the lifetime opportunity
We can understand the pain
You did well, you're the best in unity
You won all the hearts
Except last game
We're proud of you
Just keep on your integrity
You'll come back
You'll get this glory again
-
इम्तहान है हमारी मुस्कुराहटों का इन बदले हुए हालातों में
कहीं ग़म का ही दबदबा न बना रह जाए हमारे जज़्बातों में।-
किस्मत तो एक बहाना है
मकसद तो बस कमजोरी छुपाना है।
कल जो करना है आज कर ले
कल कभी न आना है I
बाद पछताए क्या होगा
जब चिड़िया चुग गई दाना है।
डरते नही शैल देखकर,
गर शिखर पर घर बनाना है I
दृढ़ निश्चय हो चींटी वाला,
कुंजर को शीश नवाना है I
मेहनत से मिलती है रोटी
मौत तो एक बहाना है I
चाहे मुठ्ठी जितनी भी भर ले,
अंत में हाथ पसार के जाना है।
'वात्सल्य' कल यहां न होगा
नफरत का जमाना है ।
-
To be recognised as a mother, daughter, wife or lover.
to be recognised as a equal human being that doesn't need such a fallacious cover.-
कभी कभी मैं सोचता हूं, वो लोग कैसे रहते है।
जब पूस की रात में ओले बरसते हैं
वो आसमान को नीली चादर समझ के ओढ़े रहते हैं।
जब जेठ की दुपहरी में अंगारे दहकते है
वो नंगे बदन खेतों में मेंड़ो की मरम्मत करते हैं।
जब सावन भादो में घनघोर बादल गरजते हैं
वो अपनी झोपड़ी में बैठे, चूल्हे में आग को तरसते हैं।
जब गंगा यमुना कोसी में जल के स्तर बढ़ते हैं
वो ही अपने घर बार सहित, इनकी धारा में बहते हैं।
इतना सब कुछ वो कैसे सहते हैं
कभी कभी मैं सोचता हूं, वो लोग कैसे रहते है।-
हे भगवान तूही लापरवाह है।
मौत के जश्न में डूबे ये, तेरे भक्त इसके गवाह हैं।-
There is only one way
you can not get cheated in Your life.
Never ever trust in anyone.-