दो पैसे क्या कमाने लगे ....
तुम मां बाप को सुनाने लगे ।😕😕-
🤷 What I m for u it doesn't matter for me..
only th... read more
एक मर्द ने कभी....
औरत का काम जाना ही कहा ....
उसने जब कहा तब यही कहा ....
घर में क्या काम होता है ..
Bitter but truth ...☺️
🙏🙏🙂🙂-
सबको दूसरो में बुराइयां नजर आ रही है...
पर अपने में नहीं।... 😌😌-
बिछड़ना ही जीवन का अंतिम सत्य है।☺️☺️
कभी माँ बाप से , तो कभी परिवार से,
कभी दोस्तो से ,तो कभी अपने शहर से ,
कभी खुद से , तो कभी एक दिन दुनिया से ।।
अंत में बिछड़ना ही है ।।☺️
ना जाने फिर भी क्यों इंसान एक
दूसरे से नफरत पाले हुए है ।🙏🙏-
समाज को लोगो ने
फालतू मे ही बदनाम किया है
अक्सर उंगली उठाने वाले
सबसे पहले अपने ही होते है
( समाज तो कुछ नहीं कहता पर अपने जरूर कहते है )-
जिंदगी मैं कुछ लोग अपना 💯💯 पर्सेंट देने के बाबजूद भी असफल रहते है....
ऐसा हर किसी के साथ नहीं कुछ लोगो के साथ ही होता है ... ☺️☺️-
इंसान को ना हमेशा अपनी परिस्थिति
देख कर चलना चाहिए ना की दूसरो को देख कर....
क्योंकि इससे तुम्हारा ही नुकसान है ना की उसका...-
ये yourquote तो आज बंद होने वाला था
ये बंद ही नही हुआ ....🤔🤔
ऐसा लगता है ये yourquote रोते हुए ही पैदा हुआ था ....
🤣😂🤣😂
जब से आया तब से रो ही रहा ...😂😂
मेरे पास प्रीमियम यूजर नही हैं ....
मेरे पास पैसा नहीं हैं चलाने के लिए फला फला...
🤣🤣
और अभी भी रोए जा रहा है 🤣🤣-