Deepali Agrawal   (Deepali)
1.5k Followers 0 Following

असां तां जोबन रुत्ते मरनां - शिव कुमार बटालवी
Joined 30 April 2017


असां तां जोबन रुत्ते मरनां - शिव कुमार बटालवी
Joined 30 April 2017
5 APR 2021 AT 18:26

जो नदी में कहीं नहीं मिली
उद्गम की वो एक धारा हूँ मैं,
अकेला जला और अकेला बुझेगा
दूर बहुत दूर का तारा हूँ मैं।
- दीपाली

-


7 FEB 2021 AT 9:11

ये तो फ़क़त बाग़ों में खिलने के लिए हैं
किताबों में दब कर सूख जाते हैं गुलाब
- दीपाली

-


30 JAN 2021 AT 10:15

सपनों से सफ़लता के अनुप्रास में
इच्छाशक्ति जितना है
जीवन का व्याकरण।
- दीपाली

-


2 AUG 2020 AT 22:31

इब्तिदा भी तुम इंतिहां भी तुम
तेरे बिन ऐ दोस्त, हर दास्तां अधूरी है
- दीपाली

-


28 JUN 2020 AT 11:43

जीवन चलते रहने को कोई तो रस्ता हो साथी
जो मंज़िल पा जाते हैं आगे क्या करते होंगे
- दीपाली

-


16 JUL 2019 AT 10:23

असर था जो देर तक रहा
हादसे कब के गुज़र गए
- दीपाली

-


24 JUN 2020 AT 10:49

पुकारे जाने पर सब तो नहीं रुकते
कुछ इसलिए भी जाते हैं कि,
पुकारा नहीं गया

तुम एक बार सदैव पुकारना
हर जाने वाले को
ताकि कोई ग्लानि न रहे

ग्लानि न रहे कि
मौत से पहले
तुम लग सकते थे उसके गले
- दीपाली

-


10 JUN 2020 AT 15:34

लोगों को महसूस करवाते रहो
कि कितने ख़ूबसूरत हैं वे

आलोचना भी करना तो यूं कि
कोई बेहतर ही बने

किसी का दिल दुखाने से
ईश्वर की उम्र कम होती है
- दीपाली

-


8 JUN 2020 AT 14:29

प्रकृति, प्रेम और संगीत
इतना भर ही तो है जीवन

तुम अपने बच्चों से कहना
किसी नदी किनारे बैठ कर
हवाओं के शोर में लिखें
एक प्रेम-पत्र
- दीपाली

-


7 JUN 2020 AT 10:27

इंक़लाब खोज ही लेता है रास्ते अपने
दरिया का सारा पानी
समुद्र में नहीं मिलता
- दीपाली

-


Fetching Deepali Agrawal Quotes