जिन्हे अपना बनाया वो हमे छोड़ गए,
जो सपने सजाए वो सभी तोड़ गए,
जिनसे उम्मीद न थी वो इतने करीब हो गए,
जाने-अंजाने वो ही हमारे नसीब हो गए।-
तू पतंग कागज की, मैं हवा आवारा था,
मेरे सिवा उड़ना, तुझे कहा गवारा था !-
If everything comes back to normal, we should not back to normal because Normal was the problem.
-
सुकून न मिला गुलशन-ए-बहार में,
हम फना हो रहे जज्बात-ए-इख्तियार में ।-
जो जगत को ज्योति बांटे, तू धवल प्रकाश बन।
जब कभी कोई पुकारे, तू द्वारिका का नाथ बन।
जो कभी नही रुके, वो गंगा पुत्र भीष्म बन।
यामिनी सुहावनी में, तू रुचिर चंद्र बन।
तू जगत के पुष्कर में, अनुपम पुण्डरीक बन।
बातो की कटार से, तू सत्रु लहू लुहान कर।
क्रोध रुपि असुरो का, तू संघार कर।
तू देश उद्धार हेतु, प्रयत्न बार बार कर।-
Being honest with a women is the easiest way to win her heart ♥
-
नन्हें बछड़े ने जन्म लिया,
उसका भी हिस्सा हमें दिया..
तू बेच चला बाजारों में,
कसाई, मजदूर, किसानों में..
हो चली बूढ़ी एक दिन वो,
एक नई जान फिर आ गई..
छोड़ रस्ते पे चला वो,
अंधियारी सी छा गई..
तू भूल गया उस माता को,
जिसने तुझको ये प्यार दिया..
उस मां का दामन छोड़ दिया,
फिर तूने मुंह क्यों मोड़ लिया..-
उस मां का दामन छोड़ दिया,
फिर तूने मुंह क्यों मोड़ लिया..
वो छोटी थी जब आई थी,
मन एक उदासी छाई थी..
वो छोड़ मां को आई थी,
नया परिवार जो पाई थी..
घी, दूध भरे मेरे आंगन में,
तेरे आंगन में आ जाने से..-
तेरे बिना दिन गुज़रे नही जाते,
तेरे संग बिताए पल भुलाए नही जाते।
तेरी यादों में खोया रहता हूं,
सपनो में सिर्फ तुझे देखा करता हूं।-