Rakhi Saiyam   (♥️_Rakhi saiyam_✍️)
3.5k Followers · 206 Following

हाल ऐ दिल क्या बताये आपको,
बस इतना समझलो टुटा हुआ दिल है,
बस काँच समेटना रह गया है
Joined 1 July 2019


हाल ऐ दिल क्या बताये आपको,
बस इतना समझलो टुटा हुआ दिल है,
बस काँच समेटना रह गया है
Joined 1 July 2019
15 AUG AT 9:18

आज़ाद देश में,
किस बात की आज़ादी,
यहां सच बोलने पर,
चुप कराया जाता है,
गलत के खिलाफ़ विरोध करो तो,
जेल में डाला जाता है,
बच्चों पर अत्याचार,
महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार,
शिक्षक के साथ बर्बरता,
जलता मणिपुर,
गिरती छत स्कूलों से
ये कैसी आज़ाद देश है,
जहां लोकतंत्र की हत्या कर,
वो अपनी झूठी शान समझते,
भारत देश का झुकता झंडा,
फिर भी गर्व से खुदको विश्वगुरु कहलाते।



-


3 AUG AT 13:56

आजाद देश में,
अनपढ़ों और लुटेरों की सरकार में,
बज रहे छात्रों की पीठ पर लाठी,
वो सरकारी थी।

-


2 AUG AT 23:09

जब धर्म देश पर हावी हो जाए,
तो शिक्षा पर लाठी बरसना स्वाभाविक है।

-


2 AUG AT 22:50

ये कैसी रीत चली है इस देश में,
अनपढ़ों की सरकार में,
पढ़े लिखे लाचार दिख रहे,
जो कल के भविष्य थे,
आज लाठी बज रही उनके पीठ पर,
जो लड़े सच्चाई के लिए,
वो अपनी धौंस जमाकर,
मुंह बंद कर दिए उनके,
फिर भी किसी ने नहीं सुनी उनकी तो,
जेल भेज दिए डर कर उनको,
आज सड़क पर उतर आए शिक्षक भी,
अपने बच्चों के भविष्य के खातिर,
गूंगी बेहरी सरकार ने,
अपना दिए सारे हथकंडे अपने,
उनको चुप कराने को,
गूंगे बेहरे भी चीख पड़े,
अपने हक़ अधिकार के लिए,
ये तानाशाह सरकार में,
खामोशी से बैठकर तमाशा देख रहे,
ये देश को बेचने वाले ठेकदारों ने।


-


17 JUL AT 13:07

तुम्हें अपने इतने क़रीब पाकर,
खुद में ही काबू न रहा।

-


7 JUL AT 2:23

ना कोई पास हैं न कोई साथ हैं,
दिल का दर्द जिससे बांट सकूं,
ऐसा कोई हमदर्द नहीं हैं,
इस दिल में राज बहुत हैं,
जिसे सब बता सकूं,
ऐसा कोई हमराज साथ नहीं हैं,
पूछें कोई मेरा हाल-ए-मिजाज़,
ऐसा कोई हमसफ़र साथ नहीं हैं।

-


2 JUL AT 18:44

इस कलयुग में रिश्ते को शर्मशार होते देखा है,
मां बेटे के रिश्ते को तार तार होते देखा है,
हिंदुस्तान की पावन धरती में,
जिस्म का नंगा नाच देखा है,
मंत्रियों को अपने ही घर में,
कोठे खोलते देखा है,
नेताओं को सड़कों पर,
हनीमून मनाते देखा है,
पत्नियों को अपने पति की हत्या रचते देखा है,
कुछ तो इतने बेशर्म,
अपनी ही देश के लोगों के,
घर को उजाड़ते देखा है,
संस्कृति रीति रिवाजों से जानने वाला देश में,
लड़कियों को भरी बाज़ार में कपड़े उतारते देखा है।

-


2 JUL AT 2:28

हम तो तुझे मोहब्बत में बर्बाद होने से रोक रहे,
तुझे शॉक है मोहब्बत की,
आग में जलना,
तो मोहतरमा क्या ही करे।

-


2 JUL AT 1:02

मोहब्बत को किसी ने समझा नहीं,
मोहब्बत को किसी ने पहचाना नहीं,
दिल लगाकर कहते हमें मोहब्बत है उनसे,
और हक़ जता कर बोलते है,
तुम किसी और के नहीं,
मोहब्बत कैद करना नहीं,
मोहब्बत आजाद पंछी है,
उसके ख़ुशी में खुश उसके दुख में दुख,
मोहब्बत तो बस यादों में जीना सीखती है।

-


2 JUL AT 0:40

इश्क़ में हारे हुए दिल जले ज़रूर है,
लेकिन वफादारी आज भी उसके लिए ही है।

-


Fetching Rakhi Saiyam Quotes