QUOTES ON #MILNE

#milne quotes

Trending | Latest
28 FEB 2020 AT 10:35

तू नही तेरी याद है..
तुझसे मिल जाने की फर्याद है..

-








💕

-


1 AUG 2020 AT 10:52

हकीकत में ना सही, कभी मिलने तो आओ ख़्वाबों में,
एक आदत हमें भी लग जाये तो इसमें हर्ज़ क्या है?

-


9 MAY 2022 AT 19:31

मिलने तुम, आ जाया करो, राह देखूँ, मैं हर पल तेरी
शामो पहर, छत्त पे आ के, जब तक, चाँद मेरा, निकलता नहीं
आ भी तुम, जाओ ना, हाँ फिर कभी, तुम जाओ ना
यह दिल तेरे बिन, मेरा लगता नहीं
🎶 हाँ ... यह दिल, तेरे बिन, मेरा लगता नहीं 🎶
🎸🎶
💝
सपनों में अकेला, रहा जाए ना, ख्वाबों में मेरे, आया करो
नींद आने से पहले, तकिए पे मेरे, तुम सो जाया करो
तेरी चाहत में, ख़ुद को मिटा के, मैं ख़ुद का, रहूँगा नहीं
आ भी तुम, जाओ ना, हाँ फिर कभी, तुम जाओ ना
यह दिल तेरे बिन, मेरा लगता नहीं
🎶 हाँ ... यह दिल, तेरे बिन, मेरा लगता नहीं 🎶
🎸🎶
💝
यह इश्क की, कैसी हैं बेताबियाँ, मेरे दिल में, हैं जो हो रहीं
मेरी धड़कनों में, तुम हो बसी, हाय यह कैसी, दिल की लगी
मेरे सीने पे, रख के जो सर, तू जब से, है जो सोई
आ भी तुम, जाओ ना, हाँ फिर कभी, तुम जाओ ना
यह दिल तेरे बिन, मेरा लगता नहीं
🎶 हाँ ... यह दिल, तेरे बिन, मेरा लगता नहीं
🎸🎶
💝
आती हैं यादों, की जो बारिशें, मुझको तुम, भिगा जाया करो
वक्त के, इन पलों में, जो हैं फ़ासले, तुम उनको भर, जाया करो
तेरी मोहब्बत के सिवा, मुझको कोई अब रही, चाहत नहीं
आ भी तुम, जाओ ना, हाँ फिर कभी, तुम जाओ ना
यह दिल तेरे बिन, मेरा लगता नहीं
🎶 हाँ ... यह दिल, तेरे बिन, मेरा लगता नहीं 🎶
🎸🎶
Sun💕L ⭐An🎵Prerna🖋️⭐

-


12 DEC 2020 AT 13:07

ज़िंदगी कब खत्म हो जाएं
कुछ खबर नहीं
शामों की उधारी
अब बस तुम उतार दो

-


14 AUG 2019 AT 14:54

शायरों की शायराना महफिले है कातिलाना
इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

मिलन की सरजमीं से बिछड़न की फरमाइसो तक
बेहिसाब मोहब्बत से धोखे की गहराईयों तक छू गया हर पहलू हर ठिकाना,इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना,


शायरों की शायराना महफिले है कातिलाना
इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

मिले हुए इश्क़ की मोहब्बत से बिके हुए इश्क़ की तन्हाइयो तक बेहिसाब ख्वाब और तन्हाइयों की गहराइयों तक छू गया हर पहलू,हर ठिकाना,इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

शायरों की शायराना महफिले है कातिलाना
इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

रूह की गर्दिशों से जिस्म की नुमाइशों तक बेहिसाब खुशी से दर्द की गहराइयों तक छू गया है हर पहलू हर ठिकाना,इश्क़ का है तराना काफिरों सुनने आना

-


11 JAN 2019 AT 14:05

Kabhi jo meri yaad aa Jaye toh milne zaroor aa jana,,
Maine intezaar ki purani aadat abtak nhi badli💖

-


22 DEC 2019 AT 1:16

DOOOR REHNE WALE BHI
SACH ME KHAAS HOTE HAI

UNSE MILNE KA INTEZAAR BHI
UNSE BAATE KARNE SE BHI
KHAAS HOTA HAI

-


31 OCT 2021 AT 8:01

मै आऊंगी मिलने के लिए इतवार को.., ये बात सुने हुए भी ना जाने कितने इतवार बित गए।

-


2 MAR 2020 AT 9:49

Jazbon Ki Sadaqat
Ka Behram Toot Na Jaye,

Main tujhse Bahut Dur Hoon,
Milne Ki Dua Kar

-