ALPANA SHARMA   (अल्प ✍️)
1.8k Followers · 43 Following

read more
Joined 16 June 2020


read more
Joined 16 June 2020
16 JUL AT 23:43

तेरे हर इल्ज़ाम को हमने सर आँखों पर सजा लिया है,
तू अगर मुझे अब बेवफ़ा भी कहे तो मंजूर है मुझे!

-


16 JUL AT 0:57

भूल गयी ख़ुद को,
या ख़त्म कर दिया,
पर जो भी किया
उसमें कभी
उसका बुरा न किया,
ना सोचा कभी,
प्यार किया बस प्यार किया,
ख़ुद को हमेशा
उसके बाद रखा!

-


15 JUL AT 21:01

अपने कुछ दर्द सिर्फ़ हम ही समझ सकते हैं,
किसी और से समझने की उम्मीद नहीं कर सकते,
हाँ उससे भी नहीं जो हमारे दिल के सबसे करीब है,
चाहे प्रेमी/प्रेमिका हो या पति/पत्नी या कोई और!
एक वक्त के बाद हमारे दर्द, तकलीफ,
उनके लिए बोझ बन जाता है!
और फिर हमें और ज्यादा तकलीफ़ होती है!

-


14 JUL AT 15:54

Paid Content

-


14 JUL AT 3:29

पारदर्शिता अगर व्यवहार में हो तो
रिश्ते मजबूत बन जाते हैं,
जहाँ दोनों में सच्चाई और ईमानदारी हो,
और ना हो तो झूठ, छल-कपट और ईर्ष्या |

-


13 JUL AT 1:20

Paid Content

-


12 JUL AT 23:15

Paid Content

-


12 JUL AT 1:42

तुझसे लड़ना, झगड़ना सब तेरे लिए
तुझे पाने के लिए, तुझे मनाने के लिए,
कुछ वक्त तेरे साथ बिताने के लिए,
प्यार के दो पल साथ गुजारूं,
हँसू ,खिलखिलाऊं,नाचूं ,गाऊँ
जो भी हो सब तेरे साथ,
पर शायद मंजूर ना था तुझे,
मेरा रहना तेरे पास,
बोझ बन गयी प्यार की बातें,
या हम कभी हुए ही नहीं थे तेरे खाश!

-


12 JUL AT 1:27

Paid Content

-


4 JUL AT 2:28

Paid Content

-


Fetching ALPANA SHARMA Quotes