तेरे आने की खुशी,
और ठहर जाने की खुशी,
दोनों ही दिल को सुकून दे जाती है,
ये जो हाथ तेरा मेरे हाथों में है तो
सारी मुश्किलें आसान सी हो जाती है |
♡♡♡♡-
अगर करना हो तो follow ना करना।
यदि आप मेरे quotes, poem का sta... read more
भागते हैं जिस दर्द से वो पीछा छोड़ता ही नहीं मेरा,,
दो पल खुश हो जाऊँ तो, एक डर मन में है बसा रहता,
खुशियाँ भी खुलकर करीब मेरे आती नहीं है,
कुछ अच्छा पाऊँ तो पलभर को तो,
बहुत कुछ खोने का है हर दम डर लगा रहता।-
किसी ने साथ छोड़ा तो, किसी ने धोखा दिया है,
अपनी ज़िन्दगी ऐसे ही चली है, जिसको चाहा उसी ने विश्वासघात किया है।-
Kbhi Waqt nikal soch mere bare me bhi,
Tb pta lgega tujhe...
Tere intezar me kya se kya ho gye hum.-
कुछ चीजें अपने आप कभी ठीक नहीं होती,
और न ही उसे वक़्त पर टाला जाता है,
उसे खुद ही ठीक करना होता है,
और वो भी वक़्त रहते,
नही तो सब टूट जाता है सब बिखर जाता है,
जिसे फिर चाहकर भी हम ठीक नहीं कर सकते।-
धागे जो टूटे हैं उन्हें फिर जोड़ना चाहते हैं,
फिर उन गाँठो का क्या, जो सब बदलना चाहते हैं,
लोग क्यों भूल जाते हैं औरों के गम को,
क्यों सिर्फ़ अपना ही, किस्सा याद रखना चाहते हैं,
चलो मैं घर भूल भी जाऊं, अपने दर्द ओ ग़म को,
पर उन घावों का क्या, जो बातों बातों में, उभर जाते हैं,
कितना भी करूँ कोशिशें, भूल जाने की सब कुछ,
फिर उन चेहरों का क्या, जिनमें मेरे लिए बद्दुआएं नजर आते हैं।-
नए ख़्वाब सजाना चाहते हैं अब हम,
पुराने ख़्वाब तुम्हारे साथ चले गए हैं,
जिन ख्वाबों को महज़ ख़्वाब में ही देख,
खुशियों की बारिश होती थी,
वो बारिश भी तुम्हारे साथ चली गयी है।-