दुख के आलम में कई बार सोया हुँ
तेरा नाम लेते लेते कई बार रोया हुँ
अब तो बस तेरा याद है और...-
12 SEP 2021 AT 16:01
8 JUN 2021 AT 21:44
कुछ यादो के याद आने से रोना होता है
वही यादो के साथ रातो को सोना होता है-
8 MAY 2021 AT 9:42
आओ बैठो कुछ बात करे..
तन्हाई मे बैठे हुए एक दूसरे के बारे मे जो भी सोचा वह सब राज कहे..
कही यही सोच मे जान न चली जाये इससे पहले एक मुलाकात करे..
-
28 FEB 2021 AT 23:18
जिंदगी की ख़ामोशी को कैसे दबाउ
तेरी कमी को किसे बताऊं
लम्हो में सब यादे जिन्दा हो जाये
बस एक बर जो तुझसे मिलना हो जाये-
10 NOV 2020 AT 11:48
मुकम्मल नही हो पाता वही तो प्यार होता है।।
धड़कन तो आज भी बढ़ जाता है..
बस तेरे नाम के सुनने का इंतज़ार होता है।-
1 NOV 2020 AT 13:49
घुटन में घुट रहे हैं घुटन की तलाश में..
कही ऐसे ही न मर जाये तेरे घुटन की याद में ||-
9 APR 2020 AT 19:01
तेरा नाम नहीं ले सकता यही अवरोध है
मुझे तुमसे प्यार हुआ यही अफ़सोस है..-
9 MAR 2020 AT 23:33
Busy हो गया हु अपनी जिन्दगी मैं तुझे भुलाने के लिये
लौट के न आना फिर से मुझे मनाने के लिये...-