आपको देश की सच में फ़िक्र है ,
आपका एक वोट इस बात का जिक्र है-
रात अधूरी रह जाती है
जब आस अधूरी रह जाती है। नींद पलक से ढह जाती है।। जब चाँद भी लगता है बैरी, तब रात अधूरी रह जाती है।।-
" कह सकता हूँ..."
मैं तुमसे कह सकता हूँ कहने को की
तुम में तुमसे ज्यादा मैं हूँ,
परंतु सच यह है कि
मुझमें मुझसे ज्यादा तुम हो,
एक दूजे में समाहित हो सकने,
और हो पाने के क्रम में ही,
हम दोनों में प्रेम जीवित है..!!-
मेरी सदियों की खामोशियों को जैसे जुबा मिल गई ,,,
तूने पूछ लिया हाल मेरा, बेजान जिस्म को जां मिल गई-
पथिक को भी नाजाने उस पथ से कितना प्रेम होता है, जिस पथ में उसके प्रेयसी का घर आया करता है ।
-
वजह खोजने का कभी जरूरत ही नही पड़ी, उन्हें और करीब से जानते गए, और इश्क़ होता चला गया ।
-
आज का इतवार भी कुछ अलग सा रहा, सुबह से सात बार चाय पी चुका, और आठवीं बार पीते हुए पोस्ट कर रहा हूं, और ये वीकनेस जो है जा ही नही रही जैसे इस इतवार को मेरे किसी बात से ऐतबार हो गया हो 😅
-