......बाँध सकें हम दोनों को किसी प्यार के .......
.........बंधन में ऐसा रिश्ता कबूल है हमें......
......तुम्हारे जिम्मेदारीयों के बोझ में तुम्हारा कदम-से-कदम हाथ......
..........पकड़कर साथ चल सकूँ वो रिश्ता कबूल है हमें......-
लोग शादी के रस्मो मे,
सात जन्मो तक साथ,
निभाने का वादा कर तोड़ देते हैं।
मगर में एक ही जन्म साथ रहूंगा
और सातो जन्मो का प्यार दूँगा....।-
लव मैरिज : जो होता है अच्छे के लिए होता है।
अरेंज मैरिज : जो होता है बच्चे के लिए होता है।-
कोई मुझको पाने को व्रत उपवास कर रही है।
और,एक मैं हुँ ,हर किसी का फ्री में हो जाना चाहता हूँ।।-
लोक का भय मिथ्या है। कर्तव्य का निर्णय बाहर देखकर नहीं किया जाता। तुम्हारा निर्णायक तुम्हारे भीतर है।
कौन क्या कहता है, कहने दो। तुम्हारा अंतर्यामी क्या कहता है, वही मुख्य वस्तु है।-
Arranged Marriage Vs Love Marriage
बस फ़र्क़ इतना था, हमदोनो के शादी पर ।
तुम पीठ पर गोली खाये, मैने अपने छाती पर ।-
काश तेरी शादी मुझसे रची होती,
काश ये मेरी एक खुआहिस पूरी होती।
सुर्ख लाल जोड़े में तू साजी होती,
और मेरी बारात तेरे दरवाज़े पर खड़ी होती।।-
कठपुतली बन जाऊं ,किसी के हाथों की में।
ऐसा प्यार ,इस दुनिया को ही मुबारक हो ।।
मैने देखा है प्रेम अपनी माँ का खुद के लिए ।।
प्रेम क्या है ये सवाल ,कोई मुझसे फिर मत करना।।
मेरे लिए शास्त्र वाक्य है मेरी माँ की हर बात ।।
गलत ,सही की बात उसमे आती ही नही ।।
-
"हार" तो नहीं मानूंगा मैं।
पर जिंद्द है ये, 🤭😘
"हार" तुझे ही पहनाऊंगा मैं।-