She left me for a better writer.
She left me a better writer.-
You came in my life
and did not change my world.
Instead,
you turned it upside down.
Now I swim in the stars.
-
यही मुझे सिखाया गया
बस इतना ही मुझे आया है
नहीं सोचा मैंने कभी खुद का
बात जब भी मेरे आन पर आया है
जब बुरी नज़र पड़ी मेरे ही सम्मान पर
जान न्योछावर खुद की कर आया है
लोगों के पीछे जब मेरे अपने सम्मान को जाते देखा
तब खुद से अपना ही विश्वास उठ आया है
अपनों के लिए मैंने सर झुकाना है सीखा
झुका सर देख मेरा अपनों ने ही खिल्ली उड़ाया है
गोली लगी फिर भी शान से अडिग रहा मैं
हाँ मुझे सर धड़ से भी अलग करने आया है
मेरी शान मेरे मातृभूमि की ख़ातिर मैं कुछ भी कर जाऊँ
मेरे पवित्र "माँ" के लिए "अमर" अपनी जान भी देने आया है-
Let's say,
we met how
the earth meets
a shooting star.
A bit of
you broke,
a whole of
me burnt.-
If kisses didn't exist,
love would feel like
poetry without passion.-
।। बादलों से ज्यादा हमारे आँखें बरसती हैं
कहीं शहर से पहले हमारा घर ही ना डूब जाए ।।-
Your memories stayed longer than you did.
Why didn't you teach them
how to betray and leave?-