QUOTES ON #LALCHI

#lalchi quotes

Trending | Latest
17 SEP 2020 AT 9:47

अच्छा सुनो

मेरा दिल लालची हो गया है
आज फिर तुमसे मिलने की जिद्द कर रहा है

-



विकास कहता है
उसने एक बरगद
उखाड़कर घर बसाया

और

मैं कहता हूँ
एक गाँव उजाड़ कर
उसने मकान बनाया

विकास को जंगल अच्छे नहीं लगते
वो जमीं माँगते हैं

-


24 JUN 2021 AT 21:29

"दुनिया भर की ख्वाहिशें पालती है ll
जिंदगी हमारी इस कदर लालची है ll"

-


1 DEC 2022 AT 16:28


लूट खसोट के रख लिये, दूसरे का माल दबाए,
जिस से उजड़े घर किसी का, ऐसा पैसा, पच न पाए।।


(लालच का अंत नहीं, लेकिन,
लालची का है...)

-


11 DEC 2020 AT 22:25

लालच तुझे पाने की
लालच तुझसे दिल लगाने की
लालच तुझे नजर भर देखने की
लालच तेरे बाहों में सुकून पाने की !

-


18 OCT 2020 AT 19:32

मुझे पागलों की तरह तुम्हें प्यार करने का मन कर रहा

-


29 JUN 2020 AT 18:36

દીકરી ઓ ખાસ ચેતવું નવા નવા દાનવીરો આયા છે આ એપ માં
કબૂતર સમજી આજકાલ દાણા નાખતા જોયા છે

-


22 JUN 2021 AT 18:14

हम तो बस दर्शन के लालची हैं,
ये मुलाकात हमसे नहीं होती |

-


23 JUN 2020 AT 21:29

When My Friends Demand Me To Give Them Party
Me To My Friends:

-


19 DEC 2024 AT 7:43

इश्क करने के गुनाह की ऐसी सजा हमे दी गई।
मैं तुम्हे छोड़कर नहीं जाऊंगी ये बात हमारे साथ किसी पैसेवाले से भी कही गई।
धोखे में मुझे रखा था या उसको ये राज भी उसके पास ही रह गया।
जब बात आयी प्यार और पैसे में से किसी एक को रखने कि।
पापा नहीं मानेंगे मुझे पता है बोलकर पैसे से प्यार उसने कर लिया।

-