अच्छा सुनो
मेरा दिल लालची हो गया है
आज फिर तुमसे मिलने की जिद्द कर रहा है-
विकास कहता है
उसने एक बरगद
उखाड़कर घर बसाया
और
मैं कहता हूँ
एक गाँव उजाड़ कर
उसने मकान बनाया
विकास को जंगल अच्छे नहीं लगते
वो जमीं माँगते हैं-
"दुनिया भर की ख्वाहिशें पालती है ll
जिंदगी हमारी इस कदर लालची है ll"-
लूट खसोट के रख लिये, दूसरे का माल दबाए,
जिस से उजड़े घर किसी का, ऐसा पैसा, पच न पाए।।
(लालच का अंत नहीं, लेकिन,
लालची का है...)
-
लालच तुझे पाने की
लालच तुझसे दिल लगाने की
लालच तुझे नजर भर देखने की
लालच तेरे बाहों में सुकून पाने की !-
દીકરી ઓ ખાસ ચેતવું નવા નવા દાનવીરો આયા છે આ એપ માં
કબૂતર સમજી આજકાલ દાણા નાખતા જોયા છે-
इश्क करने के गुनाह की ऐसी सजा हमे दी गई।
मैं तुम्हे छोड़कर नहीं जाऊंगी ये बात हमारे साथ किसी पैसेवाले से भी कही गई।
धोखे में मुझे रखा था या उसको ये राज भी उसके पास ही रह गया।
जब बात आयी प्यार और पैसे में से किसी एक को रखने कि।
पापा नहीं मानेंगे मुझे पता है बोलकर पैसे से प्यार उसने कर लिया।-