❣️मेरे दिल की, खाली सी दीवारों पे....
चुभता......हुआ सा, तेरा नाम,
और तेरे नाम से लगा हुआ,
बेबस.... तड़पता...
दम तोड़ता हुआ....
मेरा प्यार!!!!❣️-
फिर चाहे वो अपना हो या दूसरों का... ❣️
❣️खुशी लि... read more
❣️बड़ा लाचार सा इंसा नज़र आता है
जब रिश्ते कागज़ों पर बटता हुआ पाता है❣️-
❣️बनके सबील, ठहरी हु इक जगह मै,
अपने मुसाफ़िर ❤️ के, इंतेज़ार में❣️-
❣️जब खाने को दिल करता था
पर खाने को था नहीं....
अब खाने को बोहोत कुछ है
पर अब पचता नहीं....❣️-
❣️इतनी ज़रूरत भर है, बस...इंसा की इंसा के लिए,
मुफ़ीद.... सा रहे, जब तक वो, हर किसी के लिए❣️-
❣️
न
जाने
वो
किन
ख्यालों
में
गुम
सी
रहती
है....
आजकल
बातें
कम
सी
करती
है.....
❣️-
बनो.....
ग़म तो मिल जाते है, दर्जनों के भाव,
कभी किसी की, कीमती सी, खुशी
बनो......
गिरते हुए को तो, बेसहारा, छोड़ देते है अपने ही,
गिरते हुए का, मनोबल बढ़ाने का सहारा,
बनो.....
मिल जाए जो कोई अपना, ख़ामोश गुमसुम सा,
दो पल, साथ बैठ के उसके, उसकी खामोशी की आवाज़,
बनो......
साथ छोड़ के चल देते है, अपने ही आजकल,
तुम लेके काफिला, अजनबियों का, साथ
चलो....❣️-