Nandini Arya "DaStAk"   (नंदिनीArya🎭 "दस्तक")
2.3k Followers · 182 Following

read more
Joined 13 June 2021


read more
Joined 13 June 2021
26 JUL AT 15:33

❣️मेरे दिल की, खाली सी दीवारों पे....
चुभता......हुआ सा, तेरा नाम,

और तेरे नाम से लगा हुआ,

बेबस.... तड़पता...
दम तोड़ता हुआ....

मेरा प्यार!!!!❣️

-


7 JUN AT 22:28

❣️बड़ा लाचार सा इंसा नज़र आता है
जब रिश्ते कागज़ों पर बटता हुआ पाता है❣️

-


7 JUN AT 21:09

❣️बनके सबील, ठहरी हु इक जगह मै,
अपने मुसाफ़िर ❤️ के, इंतेज़ार में❣️

-


6 JUN AT 21:18

❣️वो सब
सह लेती है...
वो स्त्री है जो
चुप रह लेती है....❣️

-


28 MAY AT 21:02

❣️मालूम है तुम्हारी हकीक़त मुझको❣️

-


23 MAY AT 13:12

❣️एक साथ रख देंगे
जब तेरे हाथों में
इक गुलाब रख देंगे❣️

-


22 MAY AT 21:37

❣️जब खाने को दिल करता था
पर खाने को था नहीं....




अब खाने को बोहोत कुछ है
पर अब पचता नहीं....❣️

-


22 MAY AT 21:04

❣️इतनी ज़रूरत भर है, बस...इंसा की इंसा के लिए,
मुफ़ीद.... सा रहे, जब तक वो, हर किसी के लिए❣️

-


20 MAY AT 15:25

❣️

जाने
वो
किन
ख्यालों
में
गुम
सी
रहती
है....

आजकल
बातें
कम
सी
करती
है.....
❣️

-


20 MAY AT 12:25

बनो.....

ग़म तो मिल जाते है, दर्जनों के भाव,
कभी किसी की, कीमती सी, खुशी
बनो......

गिरते हुए को तो, बेसहारा, छोड़ देते है अपने ही,
गिरते हुए का, मनोबल बढ़ाने का सहारा,
बनो.....

मिल जाए जो कोई अपना, ख़ामोश गुमसुम सा,
दो पल, साथ बैठ के उसके, उसकी खामोशी की आवाज़,
बनो......

साथ छोड़ के चल देते है, अपने ही आजकल,
तुम लेके काफिला, अजनबियों का, साथ
चलो....❣️

-


Fetching Nandini Arya "DaStAk" Quotes