✨" My heart belongs for you
& In your love ;
I'm become your love slave ... !! ,,✨-
Ego , attitude mujjme aa patana nhi hai ,
Or self res... read more
" पुरुष का कंधा स्त्री को
और ;
स्त्री की गोद पुरुष को
सदैव सहानुभूति देते हैं .... !! "-
✨" बस यही दो अंग हमें
अलग बनाते हैं नाह ...
पहला वह ;
जिससे हम नई आत्माओं को
खिलाते हैं , पालते हैं
और दूसरा वह
जिससे हम नई आत्माओं
को दुनिया
देते हैं उन्हें जन्म देते हैं.... !! " ✨-
" ••••••• मन में मेरे यादों
का एक शहर है
जहां सिर्फ आप रहते हैं
पापा ,,
[ ;J ;] 💫💌🌟
-
" जान~ए~मन तुम्हारी यादें हर पल मार रही है हमें ...
फिर भी ना जाने क्यों और मरना चाहते हैं इस जिंदगी से हम ..??... " 🥀 :): 🥀-
" मलाल तो बस इस बात का है कि ;
अभी सिर्फ ज़िंदगी से ही निकाला है उसे
दिल से निकालना तो बाकी है .. ?? .. " 🥀: ) :-
" तुम सें जुड़े एहसास ना एक
सिक्के के दो पहलू से हैं मेरे लिए ....
जानते हों क्यों ... ??
क्योंकि ; इक तरफ तुम्हारें ख्याल
मेरे मुस्कुराने की वजह बनते है
तो वहीं दूसरी तरफ तुम्हारी याद
मेरे आंखों की नमी का कारण होते हैं ... ???? "
🥀 : ) : 🥀-
" Someone : who's your favourite animal ??
Me : My favourite animal is my bestfriend "-
" पता नहीं ..?? 🙄 कुछ लोगों का दिल बड़ा कैसे हो जाता है 🧐
मेरा तो बस 13 cm लंबा और 9 cm चौड़ा ही हैं 😂🤔🤣🤪 "-
" मां : तुम मुझे कभी छोड़ कर नहीं जाना मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता
से
-
-
मां : वो और मैं अब अलग रहना चाहते हैं हमें तुम्हारे साथ रहने में दिक्कत होती हैं ....
वाली जो बात होती हैं ना कसम से अच्छे खासे इंसान की सांसें इन्हीं से टूटने लग जाया करतीं हैं .... " 🥀 : ) : 🥀-