भगवान ने मुझे पैसा नहीं दिया
लेकिन
भगवान ने मुझे कला बहुत दी है ...-
लगता है होके मलंग 😊आज तूने 👩बहोत
दिनों बाद पतंग उड़ाया🚀 हैं
पर ना जाने🙄 क्यों तुझे👩 ये काला चश्मा 🕶
भाया है 😍जो छांव मे भी इसे लगाया है
ना जाने क्यों तूने कत्ल🤩 करतीं इन
आँखों प़र पर्दा लाया है
नशीला 😍सा हों जाता था मैं👦 तेरी👧 इन आँखों के साये में
पर ना जाने क्यों तूने 👧शराब🍾 में पानी🧊 मिलाया है.-
बाहर से देखो तो छलकता जाम हुँ मैं,
जरा मेरे अंदर झांको तो कितना वीरान हुँ मैं!!-
कोई कहता है वह काला है,
कोई कहता है वह गोरा है,
कोई कहता है वह पतला है
कोई कहता है वह मोटा है।
अरे उसको भी उस रब ने बनाया है
तुमको भी उस रब ने बनाया है।
हमको भी उस रब ने बनाया है
तो फिर यह भेद भाव कैसा?
जो जैसा भी है ना बहुत अच्छा है
क्यूंकि उस जैसा कोई दूसरा नहीं है।
-
मुक्तक
रिश्ते मकड़ी के जाले हुए
जान कर भी मन काले हुए
हर पल रंग बदलते अपना
दिखावे में मतवाले हुए ।।
___________________
-
ये काला रंग भी अजीब है ना ...
आँखों में लगे तो काजल ,
माथे पर लगे तो टीका ,
और चरित्र पर लगे तो कलंक......-
तेरी आंखो को देखकर, मुझे ख्याल आता है
आसमान में काला चांद, क्या गज़ब ढाता है
-
Jhuth duniya ke liye kala hai
Hum is kala mein peche shut gaye
Wade badi shidat se nibhaye hum ne
Lekin sach sunte he sare ruth gaye.
kalabaziyan wo hume sikhate the
Farz samaz kar jinhe hum nibhate the
Bari jab unki aayi to
Ashkon ke jarne fhut gaye.
Thodi kala jaruri hai nahi to jeena dushwar hai
Dil mein nafrat ka sagar hai aur kehte hai mohhabat beshumar hai.-