बुरे वक्त से
हमे
वक्त ही
तो है
बीत
जाएगा-
कुछ अल्फ़ाज़, मु... read more
मुझे मेरे हाल पर छोड़ दे, ऐ इंसान, रहूंगा दिलो में जब तक, दुखी रहूंगा😢
-
1- सिर्फ समझदार लोग जानते है,
की वो बहुत कम जानते है..।
2- जब लोगो को आपकी जरूरत महसूस हो,
तब ही मैदान में उतरो, सबसे आगे बढ़ कर,
समझदार होने का ढोंग ना करो..।-
कोई सक्श मुह मुझसे भी मोड़ कर चला जाए,
बेरहमी से कोई दिल मेरा तोड़ कर चला जाए..
खुदा से मांगती है मन्नते, तो काहा करती है कि,
वो रहे जिंदा तो ज़िंदगी को छोड़ ता चला जाए...।
-
कारीगर भी कितना नायाब होगा वो,
चिड़िया को फिर लगा है, सुनहरी करने..।
(नीरज चोपड़ा - भारत के लिए गोल्ड)-
झड़ते जा रहे है सांखो से पत्ते मुर्शद,
पतझड़ का मोसम यहां ठहर गया होगा..।-
जब बेटा ही निभा दे, हर फ़र्ज़ रिस्तेदारी का,
तो समझ लेना,
जिम्मेदारियां बदल रही है काँधे अपने-
नजरों से उतर गया, आज वो शक्श,
रुहू में उतर जाने का, घमंड था जिसे..।-
घिस गई थी किस्मत की, वो रेखा हाथ पर,
उम्र से लड़ते महनत को, देखा फुटपाथ पर..।-