Alpesh Matiya   (@Ip€$h)
3.1k Followers · 9.2k Following

"मुझ में हुनर कोई खास नहीं,
"सादगी" के सिवा कुछ मेरे पास नहीं".........
Joined 7 March 2019


"मुझ में हुनर कोई खास नहीं,
"सादगी" के सिवा कुछ मेरे पास नहीं".........
Joined 7 March 2019
7 SEP 2020 AT 8:55

जहाँ संघर्ष है, वहाँ कहानी है,
जहाँ विश्वास है वहाँ चमत्कार है,
और जहां सत्य है वहाँ जीत है।
बस हमे आभार से भरा जीवन जीना है।
जिस हृदय की मिट्टी गीली होगी,
करुणा का पौधा वहीं उगेगा।
HEART TO HEART TALK IS IMPORTANT. किसी महान् उद्देश्य की ओर न चलना
उतनी लज्जा की बात नहीं होती,
जितनी कि चलने के बाद
कठिनाइयों के भय से पीछे हट जाना.....

-


6 SEP 2020 AT 18:53

मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगों के
हिस्से में आती है
क्युकी वो लोग ही
उसे बेहतरीन तरीके से
अंजाम देने की ताकत रखते है.....

-


6 SEP 2020 AT 9:07

उससे एक नज़र क्या मिलीं ,
सीधे दिल पे हलचल हुईं ;
ना कयामत , ना शिकायत ,
सीधे महोब्बत हुई !!!

-


6 SEP 2020 AT 9:00

" मेरी चाय
आज फिर से ज्यादा मीठी हो गयी ,
कितनी बार कहा है की
सुबह सुबह तुम याद ना आया करो ".......

-


5 SEP 2020 AT 18:15

कुछ मिला ,
कुछ मिलते मिलते छूट गया ,
शायद सपना था
आँखे खुलते ही टूट गया.....

-


5 SEP 2020 AT 10:14

हमारी पहली शिक्षक
हमारी माँ है....

-


4 SEP 2020 AT 17:20

जो मुस्कुरा रहा है
उसे दर्द ने पाला होगा.....
जो चल रहा है
उसके पाँव में छाला होगा....
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता
यारों जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा.....
उदास होने के लिए उम्र पड़ी है
नज़र उठाओ सामने जिंदगी खड़ी है
अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है....

-


4 SEP 2020 AT 7:01

कर्म को धर्म से श्रेष्ठ माना गया है ,
क्योंकि धर्म करके ईश्वर से मांगना पडता है ,
जबकि कर्म करने से
ईश्वर को खुद ही देना पड़ता है.....

-


4 SEP 2020 AT 6:40

कुर्सी पर जो बैठा है
बुजदिल है फौलाद नहीं ,
जनता का दर्द वो क्या समझे
जिसके घर औलाद नहीं
ये लोग क्या समझ पाएंगे
कि पढ़ लिख कर
बेरोजगार रहना क्या होता है
क्युकी ये लोग पढ़ते
तब समझते ना.....

-


3 SEP 2020 AT 23:17

पैसों से अमीर होना आम बात है
दिल से अमीर होना खास बात है....

-


Fetching Alpesh Matiya Quotes