QUOTES ON #HAPPY_MOTHERS_DAY

#happy_mothers_day quotes

Trending | Latest

मेरी मां भले पढ़ी लिखी नहीं हैं
पर हमारे चेहरे पढ़ना अच्छे से जानती हैं
आंखें सोने से लाल हैं या रोने से
ये भी खुब पहचानती हैं....
हमें क्या ज़रूरत हैं
हमारे कहने से पहले जान लेती हैं
अपनी जरूरतों को परे रख
हमारी ज़रूरतों को पूरा कर डालती हैं
अगर चेहरे पर हों थोड़ी सी भी सिकन
मां तुरंत पहचान लेती हैं
लाख छुपाना चाहूं फिर भी जान लेती हैं
अपने लहू के कतरे कतरे से
सींच कर हमें बड़ा करतीं हैं
ऐसा नि:श्वार्थ प्रेम दुनिया में सिर्फ
एक मां ही तो कर सकती हैं
लाख कोशिश कर लेंगे पर
आपका कर्ज ना चुका पाएंगे
बस भगवान से दुआ करेंगे कि
अगले जन्म भी आपके ही गोंद में आएंगे
Happy Mother's Day😘

-


10 MAY 2020 AT 10:01

मां
क्या लिखूं तुझ पर के अल्फ़ाज़ नहीं है
लिख दू कुछ ऐसा कि जज़्बात नहीं है
कोई शब्द नहीं मां जो तुझ पर लिखूं
तुझी से तो शुरू ये संसार है मां

HAPPY MOTHER DAY😊

-


9 MAY 2021 AT 9:33

कुछ इस तरह से समझ सकते हैं
मां की परिभाषा ,
मां वो होती है जो
अंधेरे में भी जला देती है आशा।।
कभी बनकर दोस्त
तो कभी बनकर शीशा,
गलतियों का एहसास दिलाए
और दिखाए एक उज्जवल दिशा।।
हे प्रभु ,
उनके जीवन में कभी न आए
दुख, दर्द एवं कोई भी हताशा,
सदैव सिर पर हाथ रहे उनका
है बस यही छोटी सी अभिलाषा।।

-


9 MAY 2021 AT 15:33

Lo agya mother's Day

Kuch logo ne apni maa ka photo status pe lagaya
To kuch logo ne reality me apni maa ka status badaya

Acha hai acha hai😌

-


10 MAY 2020 AT 10:31

रोते देख हमे,
आँख उसकी नम हो जाती है,
देख मुस्कुराहट हमारे लबो पे,
वो खुद भी मुस्कुरा जाती हैं।।

खोजने निकले थे सकूँ,
इस जहाँ की सुख सुविधा मे,
जो नींद उसके आँचल मे हैं,
वो कही नही मिल पाती हैं।।

किसी और से गर रुठे तो,
उसको वजह बतानी होती हैं,
एक माँ ही हैं जो अक्सर,
बेवजह ही मनाने आती हैं।।

प्रेम की परिभाषा उससे शुरु,
उसपे ही खत्म हो जाती हैं,
उसके ममता के साये मे,
सारी खुशियाँ मिल जाती हैं।।
-Sameri...✍





-


12 MAY 2019 AT 21:19

माँ के लिए कुछ लिख सकूँ इस काबिल नहीं हूँ मैं,
ईश्वर की सबसे सुंदर रचना को शब्दों में बयाँ कर सकूँ इस काबिल नहीं हूँ मैं
#रुद्र
#HappyMother'sDay

-


9 MAY 2021 AT 12:44

माँ मैं तेरी परछाई बन जाऊ
वही बहुत बड़ी बात है
माँ मैं तुझसी बन जाऊ
वही बहुत बड़ी बात है
हर कदम पर तु साथ है मेरे
माँ ये भी तो कम नहीं
सारी दुनिया ने जब जब रूलाया मुझे
तब तब तेरे आँचल ने संभाला मुझे
माँ तु इतनी अच्छी है हर पहर तु खबर रखती
हर पहर तु सोचा करती है
हर दम तु मेरे साथ रहती है
तुझे शब्दों में पीरो दू इतने शब्द ही कहाँ
तुझे वाणी से कह दू इतनी मेरी वाणी में ताकत ही कहाँ
माँ तुने मुझे लिखा है तुने मुझे संवारा है
बस तेरी परछाई ही बन जाऊ
वही बहुत है
माँ तु अनमोल है तु शीतलता की प्रतीक है
माँ तु ममता की मुर्त है
माँ तेरा आँचल ठंडी सी छाया है
और ये दुनिया जलती सी धूप है.....।।।

-


8 MAY 2022 AT 15:06

Meri Pyaari Ammi

Ek Mazboot sa Pahad Hai, Mere Chehre ki Muskaan Hai
Jaan Hai Jahan Hai, Mere Ghr Ka Gulistan Hai
Meri Pyaari Ammi
Hai Jannat Usske Qadmo me, Hai Shafkat Jisske Haatho me
Meethas Hai Usske Hrr Ek Lafz me, Hai Rafaaqat Jisske Lehjo me
Meri Pyaari Ammi

-


9 MAY 2021 AT 10:25

Dear mother ,,❤️
"You filled my life with "
Lots of love and blessings
And always you give
me your own shares of happiness. We appreciate
you everyday and not just
on #mothers_day ! ♥️

-



Happy Mother's Day❤️
A beautiful ladie
Hope you love your day
You deserve every bit of it!
You are a always special for me..
You always best daughter
Best mother best sister best wife
And most important
you are a always My bestie💕
One and only you
Once again Happy mother's Day ❤️❤️

-