Tujhe yaad krne ke liye
ye wkt ye lamha kam
padh jayega ....
Tu mere nash nash me h
Tu meri zindagi h ....
@Radhika Krakoti-
www.instagram.com/relates_with_quotes
Please support me on Instag... read more
Me jitna use pyar krti hu ....
Uske dil me meri vo jagah ab nhi h ...
Sayed mujh me hi koi kami rahi hogi ....
Jo vo badal gya..-
झगड़े लाख हो लेकिन उन झगड़ों के बाद भी जो तुम्हारी केयर करना न भूले वहीं सच्चा प्यार ।।
जो झगड़ों के बाद हफ्तों तक मुंह फूला के घूमे एक दूसरे से वहां प्यार कम समझौते ज्यादा होते है ।।
@Radhika krakoti-
जिस दिन उससे अलग जो होंगे
तो हम तो रहेंगे दुनिया में लेकिन
जीते जी मर जायेंगे।।
उससे अलग जो होंगे
तो सांसे तो चलेगी
लेकिन सांस ले नहीं पाएंगे ।।
उससे जो अलग होंगे-
खुश रहने में लगती है सच्चाई
एक नेक दिल और बोली में स्पष्टता
वहीं इंसान दिल से खुश रह सकता है ।।-
एक रोज हम भी मर जाएंगे।।
जिन्हें भी शिकवे शिकायतें है मुझसे
वो सारी शिकायतें भी
मेरे साथ पंच तत्व में विलीन
हो जाएंगी।।।
@Radhika-
एक जिंदगी है.....
जो कल खत्म हो जाएगी...
कौन जानता है कौन कब
बिछड़ जाएगा ।।
कभी नाराज मत होना
मेरी नोक झोंक से
मेरे यारो,,
ये वो पल है जो कल
हमें बहुत याद आयेगे जमाने से जब
चला कोई जायेगा वो जो अपना सा था
बस ये रह जाएगा।।
@Radhika-
रिश्ते की साझेदारी
रिश्ते की ये बागडोर दोनों के हाथ में थी न...
तो फिर इसे में ही क्यों निभाते चलूं
कुछ efforts तेरे side से भी तो होने चाहिए न....
क्यूं हर बार में ही रिश्ते को समझूं क्यूं हर बार
तू तेरा सन्नाटा रखे क्यूं में ही हर बार झुकू....
अब हमारा रिश्ता इतना कमजोर हो गया है क्या ....
रिश्तों की साझेदारी ऐसी है आज के जमाने में
की सब्र तो अब किसी में रहा नहीं
बात हो कुछ तो लोग उसे सुलझाना नहीं चाहते
और रिश्ते टूटने की असली वजह यही है
रिश्तों की साझेदारी .....-
दिल आज उदास है...
मेरी life में जो खास है
वो कहती है में उसके लिए खास हु
लेकिन जब जताने की बारी आती है
तो वो क्यों ऐसा फील करा जाती है
जैसे में कुछ हु ही नहीं ....
उससे तो उस वक्त वो नॉर्मल पर्सन बेस्ट है
जो कम से कम अपने होने का
फील तो करा जाते है।।।
क्या ही कहूं में अब क्या ही नाम दूं में तुझे...
न तू मेरा कोई दुख को समझे न मेरी कोई खुशी को ....
फिर भी तू चाहे में तुझे ही ता उम्र best बोलूं ....
-
School 🏫 वाली वो सहेलियां
सहेलियों संग वो मस्ती मजाक का दौर
हमारा स्कूल के कॉरिडोर में हमारी वो मंडली
का बैठना, एक दूसरे को गले लगाकर
वो अपना दुख सुख बांटना।।
वो सहेलियों के साथ घूमना फिरना
याद है मुझे वो स्कूल वाले दही समोसे
आज भी और वो लंच बॉक्स वाली हमारी खुमारी
अपना खाना बाटकर खाना अच्छा लगता था ,,
स्कूल की छुट्टी होती तो हमारी गर्ल्स गैंग का लाइन
से निकलना पैदल ही घर तक चल देना
बातों ही बातों में रास्ता कब कट जाता था,,
एक दूसरे के साथ वो हमारी नोंक झोंक
उस पर वो टीचर का डांटना और फिर
हमारा हस कर एक हो जाना।।
बहुत याद आती है अपने उन स्कूल वाले दोस्तों
की काश कि फिर वक्त को पीछे कर पाते और
फिर अपने उन दोस्तों के साथ थोड़ा वक्त बिता पाते ।।
हर दिन याद आती है
उन स्कूल 🏫 वाली अपनी सहेलियों की ।।
Miss you यारो ।।🥺
Happy friendship day 🤗
-