मुझे नींद कैसे आ सकती है यारों,,,
जबकि मेरे तो अभी सारे सपने अधूरे है....
-
www.instagram.com/relates_with_quotes
Please support me on Instag... read more
पार्टनर तुम तुम्हारे जैसे ही रहो
और में मेरे जैसे ही रहती हु,,
मुझे मेरे जैसे ही रहने देना ....
कभी तुम अपनी कहो
तो कभी मेरी सुनो ,,,
तो क्या हुआ अगर हो तुम थोड़े शांत स्वभाव के
लेकिन मुझे मेरे जैसे शरारती रहने देना,,
मेरी हर मुश्किल में मेरा हाथ थामे रखना,,
और अपनी हर परिस्थिति में
मुझे तुम अपने संग रहने देना...
तो क्या हुआ तुम बोलते थोड़ा कम हो
लेकिन मुझे मेरी बात बे खौफ तुमसे कहने देना,,
जिंदगी की हर खुशी और गम हमारे हम साथ में
बाटे,,
किया अगर होगा मैने कोई अच्छे कर्म तो ईश्वर से
यही प्राथना है जीवन में धन दौलत भले ही कम देना,
लेकिन मेरे साथी का साथ उस उम्र तक देना जब मुंह में दांत न हो
आंखों से दिखना कम हो जाए उस वक्त वो मेरी लाठी बने
और में उनकी बस साथ हमारा यहां तक रखना ।।
@Radhika_krakoti
-
अपनी self respect को दांव पे लगा के
जाना पड़ता हैं ,,
कई रिश्ते ऐसे होते है न चाहते हुए भी
उन्हें निभाना पड़ता है।।
@Radhika_krakoti-
इंतजार
इंतजार ये शब्द है तो बहुत छोटा सा
लेकिन इसके मायने भी जानता है,,
जो वर्षों से किसी का इंतजार कर रहा हो,,
उसके साथ बैठ कर पल दो पल की बाते कर सके,,
उसको face to face देखने का इंतजार ,,
तब में और अब में क्या फर्क आया है
ये देखने का इंतजार ,,
ज़ोर से huge करने का इंतजार
हां है मुझे उसका इंतजार ।।
हां है मुझे उसका इंतजार ।।
@Radhika_krakoti-
ऐसे ही नहीं मिल जाता है ये Red pen यारो
इसे पकड़ने के लिए भी ,,
न जाने कितने ही Blue pen 🖊️ पकड़ने पड़ते होंगे ....
इसी को मेहनत कहते हैं ।।
@Radhika_Krakoti-
माँ मुझ पे तेरा ऐसा कर्ज है
जिसे में कभी उतार नहीं सकती ,,,
बस दुआ कर सकती हु में ईश्वर से
की वो मेरी माँ को हर दुख तकलीफ
से दूर रखे उसे खुश रखे उसकी आंखों में
कभी दुख के आंसू न हो ।।
Happy Mother's day माँ ❤️-
Today is a big day for me
My Son Yuvan's
8th Birthday
Happy Birthday yuvan
Be happy, be healthy
and get what you want in life
Today I have written something
for my son.
Please Read the Caption
@Radhika_krakoti-
कुछ जख्म कुछ दर्द दिल में कही दबे रहे यादें बनकर तो कितना अच्छा लगता है ,,
उस दर्द का जिक्र हम किसी से करना भी न चाहे तो ये फीलिंग कितनी अच्छी है न।।
क्योंकि अपना दर्द किसी को बताना मतलब
की उस दर्द को प्रसाद के जैसे बांटना हो जाएगा ,,
@Radhika_Krakoti-
आतंकवाद से आज हर इंसान डरा हुआ है
आज तक मैने कभी हिन्दू मुस्लिम नहीं किया
शायद कभी आगे भी नहीं करूंगी , लेकिन जो पहलगाम में 28 लोगों को मारा गया बीवी बच्चों के सामने पेंट उतार कर भी देखा गया सामने से पूछा गया तुम हिन्दू हो कि मुसलमान ,, हिन्दू होने की उनको सजा दी गई और बीवी बच्चों के सामने उनके घर के मुखिया को ही खत्म कर दिया गया किसी का सुहाग उजड़ गया तो किसी की कोख उजड़ गई बच्चों के सिर से बाप का साया छिन गया एक झटके में ही कितने परिवार का घर संसार उजड़ गया ,,
कौन से धर्म में सिखाया जाता है कि किसी को मारो न हिंदू की गीता ye कहती हैं न मुस्लिम की कुरान ये कहती है न क्रिश्चन की बाइबल ये कहती है ।।
कोई धर्म नहीं सिखाता ये सब फिर क्यों करते है लोग ये सब क्या सुकून मिलता है लाशों के ढेर लगा कर ।। आज सारा हिंदुस्तान इस गम में दुखी है और पाकिस्तान मजे में नाच रहा है उसने india की नींव हिला दी आज फिर हम एक नहीं है हमारा दुश्मन देश हमें लड़वा रहा है आपस में बाट रहा है लेकिन हम अब भी एक नहीं है ।। जाने कब समझेंगे इंडिया के हिंदू मुस्लिम की हमें एक होकर पाकिस्तान को हराना है ।।
जाने कब समझेंगे हमारे देश के लोग ।।
@Radhika krakoti
-