रिश्ते की साझेदारी
रिश्ते की ये बागडोर दोनों के हाथ में थी न...
तो फिर इसे में ही क्यों निभाते चलूं
कुछ efforts तेरे side से भी तो होने चाहिए न....
क्यूं हर बार में ही रिश्ते को समझूं क्यूं हर बार
तू तेरा सन्नाटा रखे क्यूं में ही हर बार झुकू....
अब हमारा रिश्ता इतना कमजोर हो गया है क्या ....
रिश्तों की साझेदारी ऐसी है आज के जमाने में
की सब्र तो अब किसी में रहा नहीं
बात हो कुछ तो लोग उसे सुलझाना नहीं चाहते
और रिश्ते टूटने की असली वजह यही है
रिश्तों की साझेदारी .....-
www.instagram.com/relates_with_quotes
Please support me on Instag... read more
दिल आज उदास है...
मेरी life में जो खास है
वो कहती है में उसके लिए खास हु
लेकिन जब जताने की बारी आती है
तो वो क्यों ऐसा फील करा जाती है
जैसे में कुछ हु ही नहीं ....
उससे तो उस वक्त वो नॉर्मल पर्सन बेस्ट है
जो कम से कम अपने होने का
फील तो करा जाते है।।।
क्या ही कहूं में अब क्या ही नाम दूं में तुझे...
न तू मेरा कोई दुख को समझे न मेरी कोई खुशी को ....
फिर भी तू चाहे में तुझे ही ता उम्र best बोलूं ....
-
School 🏫 वाली वो सहेलियां
सहेलियों संग वो मस्ती मजाक का दौर
हमारा स्कूल के कॉरिडोर में हमारी वो मंडली
का बैठना, एक दूसरे को गले लगाकर
वो अपना दुख सुख बांटना।।
वो सहेलियों के साथ घूमना फिरना
याद है मुझे वो स्कूल वाले दही समोसे
आज भी और वो लंच बॉक्स वाली हमारी खुमारी
अपना खाना बाटकर खाना अच्छा लगता था ,,
स्कूल की छुट्टी होती तो हमारी गर्ल्स गैंग का लाइन
से निकलना पैदल ही घर तक चल देना
बातों ही बातों में रास्ता कब कट जाता था,,
एक दूसरे के साथ वो हमारी नोंक झोंक
उस पर वो टीचर का डांटना और फिर
हमारा हस कर एक हो जाना।।
बहुत याद आती है अपने उन स्कूल वाले दोस्तों
की काश कि फिर वक्त को पीछे कर पाते और
फिर अपने उन दोस्तों के साथ थोड़ा वक्त बिता पाते ।।
हर दिन याद आती है
उन स्कूल 🏫 वाली अपनी सहेलियों की ।।
Miss you यारो ।।🥺
Happy friendship day 🤗
-
भाई मेरे तुम कावड़ लेने जा रहे हो
तो जाओ लेकिन जरा रस्ते में सही से जाओ
बाइक से जा रहे हो तो हेलमेट पहन कर जाओ
तुम क्यू अपने जीवन को इतना सस्ता समझने लगते हो क्यूं नहीं सोचते उस मां के बारे में जिसने 9 महीने अपनी कोख में रख कर तुम्हे जन्म दिया उस मां के कितने सपने होते है ,, कावड़ लाने जा तो रहे हो लेकिन जाओ जरा संभल कर ।। एक बहन की गुजारिश है आप सभी भाइयों से ।। इस सावन मैने मेरा भाई खो दिया जो गया तो कावड़ लेने था लेकिन लौट कर उसी बॉडी घर आई हैं है इस सावन एक मां ने अपना बेटा खोया बहनों ने अपना भाई खोया ।।😥-
अरे सुनो पार्टनर तुम मेरी वो आदत एवं गए हो,,
जिसे में चाह कर भी नहीं छोड़ सकती ।।-
मुझे नींद कैसे आ सकती है यारों,,,
जबकि मेरे तो अभी सारे सपने अधूरे है....
-
पार्टनर तुम तुम्हारे जैसे ही रहो
और में मेरे जैसे ही रहती हु,,
मुझे मेरे जैसे ही रहने देना ....
कभी तुम अपनी कहो
तो कभी मेरी सुनो ,,,
तो क्या हुआ अगर हो तुम थोड़े शांत स्वभाव के
लेकिन मुझे मेरे जैसे शरारती रहने देना,,
मेरी हर मुश्किल में मेरा हाथ थामे रखना,,
और अपनी हर परिस्थिति में
मुझे तुम अपने संग रहने देना...
तो क्या हुआ तुम बोलते थोड़ा कम हो
लेकिन मुझे मेरी बात बे खौफ तुमसे कहने देना,,
जिंदगी की हर खुशी और गम हमारे हम साथ में
बाटे,,
किया अगर होगा मैने कोई अच्छे कर्म तो ईश्वर से
यही प्राथना है जीवन में धन दौलत भले ही कम देना,
लेकिन मेरे साथी का साथ उस उम्र तक देना जब मुंह में दांत न हो
आंखों से दिखना कम हो जाए उस वक्त वो मेरी लाठी बने
और में उनकी बस साथ हमारा यहां तक रखना ।।
@Radhika_krakoti
-
अपनी self respect को दांव पे लगा के
जाना पड़ता हैं ,,
कई रिश्ते ऐसे होते है न चाहते हुए भी
उन्हें निभाना पड़ता है।।
@Radhika_krakoti-
इंतजार
इंतजार ये शब्द है तो बहुत छोटा सा
लेकिन इसके मायने भी जानता है,,
जो वर्षों से किसी का इंतजार कर रहा हो,,
उसके साथ बैठ कर पल दो पल की बाते कर सके,,
उसको face to face देखने का इंतजार ,,
तब में और अब में क्या फर्क आया है
ये देखने का इंतजार ,,
ज़ोर से huge करने का इंतजार
हां है मुझे उसका इंतजार ।।
हां है मुझे उसका इंतजार ।।
@Radhika_krakoti-
ऐसे ही नहीं मिल जाता है ये Red pen यारो
इसे पकड़ने के लिए भी ,,
न जाने कितने ही Blue pen 🖊️ पकड़ने पड़ते होंगे ....
इसी को मेहनत कहते हैं ।।
@Radhika_Krakoti-