टूटते तारे से लोग किसी से जुड़ने की मुराद मांगते हैं !🥀
तारा पहले से टूटा हुआ है फिर क्यूं उसकी जान मांगते हैं !!-
𝕨𝕖𝕝𝕔𝕠𝕞𝕖 𝕥𝕠 𝕞𝕪 𝕡𝕣𝕠𝕗𝕚𝕝𝕖 !!
काश मैं ... read more
ना चाहते हुए भी तुम्हारा हर एक ख़त जलाना पड़ा !
ना चाहते हुए भी तुम्हारी हर याद को भूलाना पड़ा !
तुम खुशी खुशी चली गई मेरे ख्वाबों को जलाकर ...
मगर अफ़सोस मुझे तो मजबूरन जाना पड़ा !
दिल रो रहा था तुम्हारी याद में लेकिन
ना चाहते हुए भी भरी महफ़िल में ...
होंठों को मुस्कुराना पड़ा !!-
पहले किसकी तलाश करूं मैं !
तू ना जाने कहां और तुझमें कहीं गुम हूं मैं !!
ना कोई दोष तेरा है ना ही कोई गलती मेरी
खुद से ज्यादा फिक्र ना जाने क्यूं की तेरी !!-
यूं रूठना मनाना अब इस दिल को गवारा नहीं !
हमने उन्हें प्यार दिया था कोई सहारा नहीं !! 🥀-
हमारी आंखों में आसूं देखकर , उन्होंने
सोचा कि हम दिल हार बैठे हैं उन पर !
कुछ गिर गया है आंखों में , कहकर
हमने बात संभाल ली !!😌-
वो भी खूब बेपरवाह निकले !
हमारी तक़लिफों का मर्ज आंसुओं में दे बैठे !!-
उदासी पकड़ नहीं पाते हैं लोग ..,,
इतना संभल कर मुस्कुराते है हम !
दुःख-दर्द चाहे हो हद से ज्यादा
लेकिन उस एक के सामने दिखाते हैं कम !!
-
ना वो मिलती है ना मैं रुकता हूं !🥀
पता नहीं रास्ता ग़लत है या मंजिल !!-
उदासी और ख़ामोशी की एक ऐसी शाम आयेगी ..!
मेरी एक तस्वीर जरुर रखना तुम्हारे काम आयेगी ...!!-