जिंदगी ने बहुत कुछ सिखाया है
कभी हसाया है तो कभी रूलाया है
गिरे तो है फिर से मगर संभल ही जाएंगे
एक दिन निखर ही जाएंगे ।।।-
मेहनत तो रंग लाती ही है
जज़्बा कुछ कर जाने का
उम्मीदें कुछ बड़ा करने की
कोशिशें आसमान छुने की
आज एक नया आगाज़ हुआ है
फिर से इतिहास में भारत का नाम दर्ज हुआ है ।।।-
अपने अतीत को भूला आगे बढ़ना ही समझदारी है
और अपने वर्तमान में कभी अपने अतीत की परछाई ना पड़ने दें
आप तो बीते कल में डूबे रहेंगे मगर उसे भी खो देंगे जो सब जानते हुए भी आपके साथ है।।।
-
एक कटी पतंग फिर से जुड़ने लगी है
सुना पडा ये मन फिर से खिलने लगा है
टूटे हुए कुछ सपने फिर से जुड़ने लगे हैं
बिखरे हुए अरमान फिर से सिमटने लगे हैं
रूठे हुए कुछ किस्से फिर से मुड़ने लगे हैं .....-
मायूस चेहरे पर भी मस्कुराहट आ जाती है
जब दोस्तो का साथ होता है
बहते हुए गम के आंसु पल भर में खुशी में बदल जाते हैं
जब महफिले यारो की सजती हो
Happy friendship day ❤️
-
देखो ना क्या से क्या हो गया
एक वक्त था जब सबके पास वक्त था
और एक वक्त ये है जब किसी के पास वक्त नहीं
हर काम हर चीज़ से निकलकर खुद को समझने का वक्त था
अपनी खुशी अपना गम बांटने का वक्त था
कुछ अपनो से तो कुछ अपनी लिखावट से
एक दुसरे को समझने का वक्त था
अपनो के साथ बैठ वक्त बिताने के लिए वक्त था
कुछ नए लोगों से मिलने का एक दूसरे का साथ देने का वक्त था
कोई दूर जाने की बोले भी तो सबका साथ मिलकर उसे रोकने का वक्त था
और एक आज है जब इस सब को तो छोड़ो
खुद के लिए ही वक्त नहीं....-
khwabo ka karwa h
mushkile bhut h
har mushkil ko par kr
khwabo ko pura krna h
aaj gire h
to sambhalna h
sambhal kr uthna h
Ur frr se chlna h
tb tk rukna nahi
jb tk manzil mil na jaye ...❤️❤️❤️-
अब बीते कल के लिए कोई जगह नहीं है हमारे दिलो-दिमाग में
हमारा आज बहुत खुबसुरत है
जिसने हमारे बीते कल की यादों को धूमिल कर दिया है ❤️-
कभी कभी इस दुनिया की भीड़ से दूर
अकेले रहने में भी सुकून मिलता है
हर बात खुद से बेखोफ हो कह देना
जब मन करे खुद के साथ रो देना बहुत सुकून देता है....///-