Rudradeep Sharma   (Rd)
406 Followers · 278 Following

read more
Joined 24 October 2017


read more
Joined 24 October 2017
26 JUL 2021 AT 20:54

तुम कोई कोरा कागज नहीं, जिस पर कुछ लिख सकूँ।
तुम तो वो किताब हो "प्रिय", जिसे हर पल पढ़ता रहूँ।।

-


10 JAN 2021 AT 15:06

ऐ खुदा मेरे हिस्से उनके दर्द तमाम कर दे ।
मेरी हर खुशी मेरी माँ के नाम कर दे ।।

-


3 DEC 2020 AT 12:51

रुद्र ये दर्द का जो सिलसिला है
किसी को दिये दर्द का सिला है

-


31 OCT 2020 AT 20:33

ख्वाहिश नहीं कि खुशियाँ बेशुमार मिलें
आरजू बस इतनी कि आखिरी साँस तक माता-पिता का प्यार मिले

-


12 OCT 2020 AT 14:43

कुछ इस तरह अपना इश्क मैं निभाऊँगा ।
दर्द गर होगा तुम्हें तो अश्क मैं बहाऊँगा ॥

-


12 OCT 2020 AT 11:37

एक भटकता मुसाफिर हूँ जिसे मंजिल से नहीं रास्तों से प्यार है,
कोई लेखक नहीं बस कभी कभी दिल में उमड़ते जज्बातों और अहसासों के सैलाब को अल्फाजों का रूप देकर पिरो देता हूँ
उनसे चंद लाईनें बन जाती हैं
यदि आपको पसंद आयें तो आपका बड़प्पन है और कोई गलती हो तो वह मेरी अज्ञानता है

-


9 OCT 2020 AT 15:36

आँसुओं के घूँट मैंने पीना सीख लिया है,
हाँ जिंदगी को मैंने जीना सीख लिया है।

-


14 APR 2020 AT 20:13

फुर्सत के इन पलों में मिले अगर थोड़ी सी फुर्सत तो
रिश्तों पर पड़ी धूल हटा लेना, जो रूठा हो उसे मना लेना

-


14 APR 2020 AT 18:14

जान की परवाह किये बिना निभा रहे हैं जो अपना फर्ज
कैंसे चुकायेंगे हम उनका कर्ज

-


11 MAR 2020 AT 19:52

सिर्फ इतनी सी दौलत इस जहां में छोड़कर जाऊँगा
जब जब बात होगी पाक दिल की तो मैं याद आऊँगा

-


Fetching Rudradeep Sharma Quotes