बंजर भूमि मे जो हरियाली लाए वो किसान हैं
लोगों के दो वक़्त की भूख मिटाए वो किसान हैं
पूरे देश को अनाज पहुंचाए वो किसान हैं 🥰
लोगों के जीवन को सुख और समृद्धि बनाये वो किसान हैं
खेत में किसान - मेरा भारत महान 🔥💪🙏-
हंसिया खुरपी कोलपा , रहा न इनका साथ ।
हल से अलग फार हुआ , अब बैल हुए अनाथ ।।
टूटी मेड़ खेत की , पानी बरसा रात ।
डांठ नीचे धर गई , फसल हुई बरबाद।।
उठ भोर ही दौड़ा,देख बारिश घनघोर।
मेड़ को बांधने लगा ,छिदे हाथ के पोर।।
घाव हृदय में हुआ ,फसल हुई सब धूल ।
हार किसान आज गया , फिर पेड़ से झूल ।।-
इरादा तो है कि चांद की गर्दन दबोच लूं
सूरज के जिस्म से पानी की हर बूंद निचोड़ लूं
औकात क्या है इन गुरूर ज़दा पहाड़ों की,
मैं अपने पे आ जाऊं तो इनके सीने से दिल खींच लूं-
💕*எனக்கு நம்பிக்கை
குறையும் போது*💕
💕என்னை💕
என் வயலிலே
💕நம்பிக்கை உரமாக்கி விடுங்கள்💕
💕எனது நெல் விதைகள் ஆவது💕
இயற்கையாக
💕வாழட்டும்💕-
ಹರಿದ ಅಂಗಿಯೊಳಗಿತ್ತು
ಈಡೇರದ ಕನಸುಗಳ ಮೆರೆವಣಿಗೆ
ಜಾರಿದ ಕಂಬನಿಯಲ್ಲಿತ್ತು
ಕಳೆದುಕೊಂಡಿದ್ದ ಕನಸಿನ ಹಗೆ
ಬಿರಿದ ನೆಲದೊಳ
ಹೂತಿಟ್ಟ ತನ್ನೆಲ್ಲ ಬೇಕುಗಳ
ಜರಿದ ದೇವರಿಗೂ
ಎತ್ತಿಟ್ಟ ತುತ್ತಿನ ಅನ್ನದ ಅಗಳ
💐'ರೈತ'💐-
बिखेर कर कुछ कतरे सियाह के , कागज पर
यूँ जमीर रख कर पैरों में, जमीन बेची थी किसान ने
खेत रूह थी ,बेच कर शहर आ गया
बेटी विदा करनी थी , आंखे बरसी , मौन रहना चुना उसकी ज़ुबान ने
-
ಅನ್ನವ ಬೆಳೆದು
ಹಣವ ಕೊಳ್ಳುವರು,
ಹಣವ ಸಂಪಾದಿಸಿ
ಅನ್ನವ ಕೊಳ್ಳುವರು ,
ಬದುಕು ಎಲ್ಲರಿಗು ಒಂದೆ
ಬದುಕುವ ರೀತಿ ಬದಲು ಅಲ್ಲವೆ...-