मुझे सुकून चाहिए मौत जैसा ..! 🖤🥀
-
नारायण एक मौत को दूजो श्री भगवान।
☠️
जय माता दी 🚩😇🙏
🍁
We ... read more
बिसाल ए यार में इतना खो गए हम
हिज़्र ए तनहाई में रोना भूल गए हम
दिसंबर ने हमको बताया तू जा चुका
तुझे खुद में ही ढूंढते हुए रह गए हम
कोई नया खत नहीं आया नए साल पे
तेरे पुराने खत पड़ते हुए रह गए हम
क्या उम्मीद रखे इस नए साल से 🥹
परम हर साल बर्बाद ही होके रह गए हम-
इश्क़ में सब कुछ हमारा गया 🥺
तुम बताओ क्या तुम्हारा गया ?
सीने से लगा करके मुझको 🤗
खंजर पीठ में मारा गया 🫥
पहले मेरे पाँव काट दिए 🫤
फिर दौड़ में उतारा गया 🏃
उसकी डोली, परम के जनाजे को
एक ही दिन सँवारा गया 😇-
तुम्हें भूल जाऊँ मेरे दिल से ये सिफारिश न कर 🥺🙏
बेशक तू बे-दखल कर दे पर परम को लावारिस ना कर.!💔
-
टूटे हुए खिलौने निशानी में दे गई 🚭
धोका वो मुझको मेरी कहानी में दे गई 🥺
करना पड़ा न हमको बुढ़ापे का इंतजार.. 🤷
परम को मौत का मज़ा वो भरी जवानी में दे गई..🔞-
वो हाथ कन्धे से कैसे जुड़ा हुआ है अभी 🤷
दुपट्टा जिसने किसी बहन का गिराया था 💔
ये मोमबत्तियां लानत है मर्दानगी पर साहब 🚷
एक मर्द वॊ है जो रावण की लंका जला कर आया था 🚩-
दाग दामन से बेवफाई का कैसे धोएगी 🤷
गैर की गोद में प्यार से कैसे? सोएगी। 💀
न सहन था जिसको कभी उदास चेहरा मेरा 🥺
सोचो "परम की मौत" पर वो कितना रोएगी 💔-
टुट के बिखर गए सारे ख्वाब हमारी आंखो में
वो किसी और की आंखो का ख्वाब निकला 🍁
हमे देता रहा वो बेरुखी के जख्म मुसलसल
वो किसी और के जख्मों का इलाज निकला 💫
डसता रहा वो हमको प्यार में बार बार
#परम हमारी ही आस्तीन का सांप निकला 🥀
कुछ ही पन्ने पढ़ने दिए उसने इश्क के
वो किसी और के हाथो की किताब निकला 💔-