... !!!
-
उसने कबूल कर की चूड़ी हमारी,
अब मेरा इश्क़ उसके हाथो में खनकेगा।-
बड़ा डर लगता है -----------!! जब से ये सुना है कि चटकी चूड़ियां पहनने से महबूब की उम्र कम होती है---------!!
-
उफ़ ये सादगी ज़ुल्फ़ चांदनी करती तू सिंगार
रश्क करती चूड़ियां! न पूछो आईने का हाल-
वो नाजुक कलाइयां वन गई किसी और का मुकद्दर जिनके लिए हम चूडियाँ खरीदा करते थे...
-
मयस्सर नहीं होती अब इक आहट भी तुम्हारी..
मां तेरी चूड़ी की खनखन और पायल की छमछम सा दूजा कोई संगीत नहीं लगता..!!-
धुन इश्क की मैं गाती हूँ
चूड़ियां खन-खन खनकाती हूँ
साजन तेरे प्यार में
मैं बावरी हो जाती हूँ
..................................-
तेरे इश्क़ की लत यूं लग गई है
मेरी चूड़ी खन से खनक गई है
मेरी पायल भी करे तेरा इंतेज़ार
आजा पिया कर लेे ना प्यार-
लबों की हर बात अब समझने लगा है ये दिल
चूड़ियों की तरह अब खनकने लगा है ये दिल
बताओ अब कैसे समझाऊं बड़ा नादां सा है ये
बस अब मौसम की तरह बहकने लगा है ये दिल-
बेहद पसंद है मुझे हाथो की ये चूड़ियां
तो कभी मिलने आओ तो लेते आना
और सुनो कलाई जरा नाजुक है हमारी
तो माप जरा छोटी ही लाना
😊😊😊-