QUOTES ON #CHUDIYAN

#chudiyan quotes

Trending | Latest
11 AUG 2019 AT 0:45

... !!!

-


18 JUL 2020 AT 11:50

उसने कबूल कर की चूड़ी हमारी,
अब मेरा इश्क़ उसके हाथो में खनकेगा।

-


10 APR AT 12:24

बड़ा डर लगता है -----------!! जब से ये सुना है कि चटकी चूड़ियां पहनने से महबूब की उम्र कम होती है---------!!

-


12 OCT 2019 AT 18:48

उफ़ ये सादगी ज़ुल्फ़ चांदनी करती तू सिंगार
रश्क करती चूड़ियां! न पूछो आईने का हाल

-


11 MAY 2020 AT 17:13

वो नाजुक कलाइयां वन गई किसी और का मुकद्दर जिनके लिए हम चूडियाँ खरीदा करते थे...

-


31 JUL 2019 AT 19:01

मयस्सर नहीं होती अब इक आहट भी तुम्हारी..
मां तेरी चूड़ी की खनखन और पायल की छमछम सा दूजा कोई संगीत नहीं लगता..!!

-


19 JUL 2021 AT 18:51

धुन इश्क की मैं गाती हूँ
चूड़ियां खन-खन खनकाती हूँ
साजन तेरे प्यार में
मैं बावरी हो जाती हूँ
..................................

-


26 APR 2020 AT 2:35

तेरे इश्क़ की लत यूं लग गई है
मेरी चूड़ी खन से खनक गई है
मेरी पायल भी करे तेरा इंतेज़ार
आजा पिया कर लेे ना प्यार

-


11 APR 2019 AT 13:55

लबों की हर बात अब समझने लगा है ये दिल
चूड़ियों की तरह अब खनकने लगा है ये दिल
बताओ अब कैसे समझाऊं बड़ा नादां सा है ये
बस अब मौसम की तरह बहकने लगा है ये दिल

-


21 JUL 2021 AT 7:53

बेहद पसंद है मुझे हाथो की ये चूड़ियां
तो कभी मिलने आओ तो लेते आना

और सुनो कलाई जरा नाजुक है हमारी
तो माप जरा छोटी ही लाना
😊😊😊

-