ρƙ   (ρƙ)
5.7k Followers · 863 Following

read more
Joined 7 September 2018


read more
Joined 7 September 2018
12 SEP AT 11:30

नींद,सुकून, ख्वाब वो लड़की
सितारे ,आसमान, माहताब वो लड़की

फूल ,जुगनू, तितली कुछ नहीं आगे उनके
कुदरत का करिश्मा नायाब वो लड़की

हर पहर उनके नशे में गुजारता हूं
मैं जॉन अल्हड़ सा और शराब वो लड़की

एक इशारों पे उनके कितने मौसम बदल जाएं
हो इस कुदरत की जैसे नवाब वो लड़की

पढ़ता रहूं, देखता रहूं ,सोचता रहूं ,लिखता रहूं
जैसे किस्सों कहानियों की किताब वो लड़की

कोई खुशबू कहां इत्र कहां जो होड़ करे उनकी
सोफिया का शादाब लाल गुलाब वो लड़की

-


31 AUG AT 11:01

कैसे देखोगे तुम इंसानो के अक्स यहां
नकाब लगाये फिरता है हर शख्स यहां

-


14 AUG AT 20:33

ठुकराओ अब या प्यार करो मैं नशे में हूं
जो चाहे मेरे यार करो मैं नशे में हूं
अब भी दिला रहा हूं यकीन से वफ़ा मगर
मेरा ना ऐतबार करो मैं नशे में हूं

-


13 AUG AT 10:11

तुझको दरियादिली की क़सम साक़िया
मुस्तक़िल दौर पर दौर चलता रहे
रौनक़-ए-मैक़दा यूँ ही बढ़ती रहे
एक गिरता रहे इक सम्भलता रहे

-


3 JUL AT 8:48

किताबें शहर से जंगल से फूल लाके दो
हमारे कमरे के दीवारों दर सजा के दो

हमारे ख्वाब में तुम भी हो और गुलाब भी हैं
हमारे ख्वाब में एक आईना लगा के दो

ये मोच आई है मुझे आसमान से गिरने पर
किसी ने कहा था मुझसे की चांद लाके दो

मुझे भी शीशमहल देखने की ख्वाहिश है
मुझे उस आंख तलक रास्ता बना के दो

-


25 JUN AT 5:42

लिखते रहे बार बार हम रात भर उनको
पर कलम से भी ना कर सके बयां हम
नजरें ही थम गयी जब मिली नजर उनसे
उन्हें देखने के बाद और देखते क्या हम

-


24 JUN AT 14:05

प्रीत तेरे संग लागि मोहे जैसे नदी और नीर
प्रेम का रंग ना उतरे मन से रंग रंग जाये शरीर

-


24 JUN AT 6:07

मैं रांझा बनूं तू हीर इतिहास को रचते जा
मैं नभ तू बन जा नीर दिन रात बरसते जा

इस चाँद से चेहरे पर उदासी ना लाया कर
होंठो पे हंसी लेकर यूं गम ना छुपाया कर

जिंदगी दरिया गम का हर राह तू हंसते जा
मैं नभ तू बन जा नीर दिन रात बरसते जा

बिन तेरे इस दिल का हर गीत अधूरा है
गर तुम आओ संग में तो हर ख्वाब पूरा है

मैं सुर तू बन संगीत फिर हंसते हंसते गा
मैं नभ तू बन जा नीर दिन रात बरसते जा

-


25 MAY AT 10:57

दरिया दरिया धूल उड़ेगी
फन बंजर हो जाएगा
जिस दिन सूखे दिल के आंसू
सब पत्थर हो जाएगा

-


3 MAY AT 20:11

फूल भी देखे कलियाँ भी देखी देखा एक जहां हमने
तुमसा नहीं मिला कोई जाने ढूंढा कहां कहां हमने

-


Fetching ρƙ Quotes