चीख़ _____________!!
जानते हो------!! तुम चीखों का क्या सिलसिला चल रहा होता है मेरी तन्हाई भरी जिंदगी में--!!
-
जिसके बाद किसी का दीदार ना हो!!
बस इश्क़-ए-मोहब्बत हो !!
फ़िर किसी की तलब़ न हो !!
ज़ुनून रहे अपने मह़बूब की तलब़ का !!
मोहब्बत का रंग दोनों पर बेसुमार चढ़ता रहे!!
पहली और आख़री मोहब्बत के मुकाम़ में-------!!-
तेरी मुहब्बतों से ज़्यादा तेरी रूह के दीवानें हैं हम!!
_________________________________________
_________________________________________
तेरा दीदार न हो तो दर्पण भी दीवाना लगता है !!-
जो व्यक्ति शोर कर चुके होते हैं,वो शांन्ति में रहना पसंद करते हैं।।
जब उन को शान्त रहने का अर्थ समझ में आता है,तब वो श़ाय़द शांन्ति के योग में चलें जाते हैं।।-
हम तो सिर्फ़ बे़गाने निकले,
हमारा क्या है हम तो कल भी पराये थे,
और आज भी पराये हैं, हम ने
अपनों को गले से लगाया है,
उन्होंने ही खंज़र हमारे सीने में उतारा है
तुम तो इस क़दर इस दुनिया की महफिलों
में गुमशुद हो गए
जैसे हमने कभी तुमसे अपनी महफिलों
में कोई दिल्लगी की ही नहीं ,
दिल तो तुमने लगा लिया लेकिन दिल्लगी
करना हमें सीखा गए
इस भीड़ बड़ी दुनिया में तुम हमें
बिल्कुल अकेला कर गए।।-
इसीलिए हम तुम्हारे दीवाने,
बन गए, क्या पता था किस्मत,
की लकीरों में तुम हो ही नहीं ,
इसीलिए तुम्हें छुप-छुप के आहें ,
भरने के देखने लगे,मुकद्दर के
फ़साने बदल गए, इसीलिए तुम ,
किसी और के दीवाने हो गए।।-
ईश्वर का विकराल रूप तुम देख नहीं सकते,
इन्सान हो इस लेख को मिटा नहीं सकते।।
हे पार्थ /________!!
जिस वक्त तुम अपने आप को साबित कर सकते हो,बस वहीं से सारी दुनिया को अपना पराक्रम दिखा सकते हो।।-
महबूब की पायल पति की बेड़ियां ---------!!
क्या फ़र्क है इन दोनों अल्फाजों में----------!!
आइये समझती हूं ______!!
एक पत्नी हूं तो पायल बेड़ियां है,
एक महबूबा हो तो बेड़ियां पायल है,
-
मोहब्बत चेहरे से नहीं रूह से करनी चाहिएं________!! चेहरे की मोहब्बत ढल जाती है इश्क़ रूहानी होना चाहिए_______!! जो हमारी रूह के साथ हर वक्त लिपट के रहे________!! महबूब वही जो हमारी सांसों की तरह हमारी सांसों में आता जाता रहे________!! तब जाकर इस जहां में मोहब्बत को एक मुकम्मल मुकाम मिलता है________!!
-
किसी ने क्या ख़ूब कहा है मोहब्बत में इंतज़ार करना एक ख़ूबसूरत सज़ा है बड़ा ख़ूबसूरत एहसास होता है जब इंतजार का वक्त खत्म होता है और दिलदार से मिलने का वक्त शुरू होता है---------!!
-