QUOTES ON #BIJLI

#bijli quotes

Trending | Latest
7 JUN 2017 AT 22:49

The drops of sweat travelled
from the back of her earlobes.
Made its way from the neck,
reaching over her chest and further down.
The drops finally found its home in her bellybutton.
Quivering, she whispered, "Bijli kab ayegi?".


-


21 MAY 2020 AT 16:58

यूँ बालों को फैलाकर नजरें झुका के चले जाना
कितना अदब भरा है उनका बिजली गिराने में

-


23 MAY 2020 AT 13:42

*Girls:- Body shaming is not right.

*Also girls :- Taar Bijli se patle hamare piyaa...!



-


27 JUN 2018 AT 3:53

ये बादल, ये बिजली, ये बारिश
दिल का तूफ़ान क्या रंग लाया है!

-


7 JUL 2018 AT 21:59

देखी है बिजली कडकती बहुत है
Yq पे एक लडकी अकड़ती बहुत है

-


3 MAY 2019 AT 9:33

So..Who says"
electricity deduction only in india"

you see"
Americans & other country's horror movie's

😆😆

-



मैं तो उससे बात करना चाहता हूं मगर वो ही नहीं चाहती है
जब भी मैं चार्जर लेके उसके पास जाता हूं वो भाग जाती है

#गांव_की_बिजली

-


25 JUN 2022 AT 23:55

बादल गरजनें या बिजली
कड़कनें से अब नहीं डरती है वो
छत टपकेगी तो चूल्हा भीगेगा
इसकी फिक्र करती है वो

-


6 OCT 2020 AT 5:29

नोटबंदी देखा,
नेट बंदी देखा,

घर बंदी देखा,
आज बिजली बंद भी देख लिया..

-


3 NOV 2019 AT 7:57

पूरब से एक रोशनी
अभी निकली थी
सूरज नहीं था वो
वो तो चमकती बिजली थी।।
उसके चमक ने
चौंका दिया मुझको
होगी घनघोर बारिश
बतला दिया मुझको।।
मुझे भी बहुत
बेसब्री से इंतज़ार है
उसका जो होने वाली
अब बरसात है।।
उस बारिश के जल से
मिटेगी धरती की तपती आस
महीनों से प्यासी धरती
आज बुझा लेगी अपना प्यास।।
इस वसुधा के पास भले ही
है जल का असीमित भंडार
लेकिन फिर भी अपनी प्यास बुझाने को
अम्बर तुझसे ही करती है आस।।
कब आएगा तू उसकी प्यास बुझाने
करती वो तेरा इंतज़ार
फिर तू है देर से आता
कब समझेगा तू उसकी प्यास।।

🌹 Priyanshu Mani tripathi 🌹





-