Aamad Ansari   (Aamad ansari chaलती kaलम)
3.0k Followers · 10.8k Following

read more
Joined 20 September 2018


read more
Joined 20 September 2018
7 OCT 2021 AT 9:35

Paid Content

-


25 JUN 2021 AT 19:43

Paid Content

-


5 JUN 2021 AT 18:25

रात' ख़मोशी' मैं और तुम
चाँद छलकता' मैं और तुम

नूर की बारिश बारिश में
एक अंधेरा' मैं और तुम

तन्हा लहरे और किनारा
दरिया कश्ती' मैं और तुम

इक दुनिया मे दुनिया हो
इक चिलमन मे' मैं और तुम

इश्क़ की बातें पैहम हों
नींद के मारे' मैं और तुम

-


30 MAR 2021 AT 7:57

मेरे कमरे मे दिये हैं ना चाँद तारे हैं
एक तस्वीर तेरी लगा दु गर बुरा न लगे

-


27 MAR 2021 AT 14:38

फूल कहिये या कांटो का शजर कहिये
ऐसी दुनिया मे ठहर जाना भी हुनर कहिये

-


7 MAR 2021 AT 19:33

मुहब्बत को ख़ुदा का वास्ता है
मगर हो जाए फिर क्या रास्ता है

क्युं तन्हाई में सोचे दिल ये उनको
कोई ना कोई उनसे राब्ता है

-


1 MAR 2021 AT 12:20

बे नज़र को भी शीशा दिखाना पड़ेगा
हमें कुछ भी हो देश को बचाना पड़ेगा

अपनी मुठ्ठी में लेकर मशालें सभी
हमको हाथों को थोड़ा जलाना पड़ेगा

सुर्खी जिस्मों से अपनी बहे तो बहे
कर्ज़ धरती का हमको चूकाना पड़ेगा

नेता नगरी में कचरा बहुत है मगर
हो के डस्टबिन हमें सब उठाना पड़ेगा

जब हो हासिल वतन की निगहबानी'यां
अपनी नियत को सच्चा बनाना पड़ेगा

बे नज़र को भी शीशा दिखाना पड़ेगा
हमें कुछ भी हो देश को बचाना पड़ेगा

-


12 JAN 2021 AT 19:31

ज़ंजीर अब तक क़ैद है मुझ से
मै तो आज़ाद कब का हो गया

-


12 JAN 2021 AT 13:39

पत्ते ना होंगे, बस पेड़ भरा होगा
इंसानियत बिना 'इंसान मरा होगा

-


7 JAN 2021 AT 15:32

I Need A Break

काश ऐसा ज़िंदगी से भी कह पाता

-


Fetching Aamad Ansari Quotes