ᴀʟʜᴀyyᴀᴛ ᴩᴀꜱʜᴀ   (Alhayyat Pasha)
22.4k Followers · 5.3k Following

read more
Joined 26 April 2018


read more
Joined 26 April 2018

तेरे दिल से निकाला गया हूं या तेरे दिल में था ही नहीं
बस यही एक सवाल है जिसका जवाब मिलता नहीं।

-



सारी दुनिया को ब्लर करके जिसे तुम फोकस में रखते हो न
देख लेना एक दिन ऐसा आएगा वो तुमको ही क्रोप कर देगा

-



किसी को वफ़ा की कद्र नहीं होती
तो कोई तरसता है वफ़ा के लिए।
यही तो दस्तूर ए ज़िंदगी है हयात
ज़ख़्म भी ज़रूरी है दवा के लिए।

-



वो अपने आप को मेरा सच्चा दोस्त कहता है
फितरत यह के मेरी हर बात पे लब्बैक कहता है
झूठा है महज़ करता है दिखावा अपनेपन का
मैं ऐतबार करता हूं उसका इस भरम में रहता है।

-



मुझे आदत है सब्र की, मैं तो सब्र कर लूंगा
हां मगर मेरा सब्र तुझे चैन से जीने नहीं देगा

-



तू क़ाबिल तो नहीं माफ़ी के मगर
जा ख़ुश रह मैंने तुझे माफ़ किया।

-



अर्ज़ किया है कि तेरा गुरूर भी लाज़मी है मेरी जान
तू पसंद ही उसकी है कि जिसकी कोई पसंद ही नहीं

-



वो मुझे छोड़ देगी
पहले से यकीन था मुझे
बस नादान दिल उनपे आ गया
फ़िर उन्होंने मेरा यकीन नहीं तोड़ा

-



उसे तो कोई और मिल ही जाएगा
मेरी ज़रूरत भला उसे क्यूं रहेगी।

मुझे ख़त्म कर देगी अपने जहां से
फ़िर उसे लेके नई दुनिया बनाएगी।

-



कुछ और नहीं बस तेरी यादें हैं
ये जो तन्हाई में ख़ुद से बातें हैं

तुझे पता होगा फ़र्क दिन ओ रात का
मेरी ज़िन्दगी में तो बस रातें ही रातें हैं

अब कम हो गया मिलना जुलना भी
मंजिलें भी आधी अधूरी मुलाक़ातें हैं

-


Fetching ᴀʟʜᴀyyᴀᴛ ᴩᴀꜱʜᴀ Quotes