ankit soni   (Ankit soni)
1.5k Followers · 640 Following

शब्द नहीं बस दिल के लफ्ज़
Joined 5 September 2017


शब्द नहीं बस दिल के लफ्ज़
Joined 5 September 2017
24 FEB AT 11:25

संघर्षशील स्त्री का संघर्ष सोलह श्रृंगार से कही ज्यादा सुंदर होता है

-


23 FEB AT 21:36

दुनियाभर में लग रहे जगह जगह मेले है
देखा गया जब हर एक को मन से तो सब के सब अकेले है


-


22 FEB AT 21:12

दफन हो गई थी जिंदगी ग़मो के साये में न जाने कब से
कफ़न तो बस लाश ढकने आया था

-


22 FEB AT 21:05

न ही मुस्कराहटे है जिंदगी में
न ही सुविचार है
हो गई अब तो ऐसी जिंदगी
जैसे सड़ा हुआ अचार है

-


20 FEB AT 21:10

घड़ी घूरती है अक्सर
इसको घूरने वालों को
मेहनत के दीवानों को
या इश्क के बीमारों को

-


20 FEB AT 20:44

कसम खा के लोग तोड़ देते है अक्सर कसमों को

(Anybody Collab)

-


20 FEB AT 13:21

दिल में ही दबी रह जाती है
अक्सर जो दिल की बातें है
कौन कहता है कि मुस्कराहटे
दिल के हाल बयां करती है

-


19 FEB AT 19:44

इश्क उलझ के रह गया
दो दिल के दरमियानो में
जात की बेड़ियों में बंध गया
मंगलसूत्र के कैदखानों में

-


19 FEB AT 17:11

बयां नहीं की जाती दिल की हर बात इन शब्दों से,
काश कोई पढ़ पाता इस दिल को
इनकी धड़कनों के लफ्जों से

-


21 AUG 2018 AT 23:41

लोग कहते है महात्मा गांधी ने देश बाटा था
ये सच है या नही पता नही ?
पर मीडिया महात्मा गांधी की फोटो के लिये हिंदु मुस्लिमो को बाटने मे कोई कसर नही छोड रहा

-


Fetching ankit soni Quotes