एक छोटी-सी नौकरी का तलबगार हूँ मैं
तुमसे कुछ और जो माँगूँ तो गुनहगार हूँ मैं
एक-सौ-आँठवीं अर्ज़ी मेरे अरमानों की
कर लो मंज़ूर कि बेकारी से बेज़ार हूँ मैं
मैं कलेक्टर न बनूँ और न बनूँगा अफ़सर
अपना बाबू ही बना लो मुझे बेकार हूँ मैं
मैंने कुछ घास नहीं काटी, किया BA पास
हो समझदार, समझ लो कि समझदार हूँ मैं-
कुर्सी के चारों पैर रहे सलामत
सो लोकतंत्र का पैर मोड़ दिया
सरोवर का पानी बेचकर तुमने
खिला कमल आज मरोड़ दिया
जिन हाथो ने बटन दबाया था
उन हाथो का साथ छोड़ दिया
सबका साथ सबका विकास के पीछे
सबका घर सबका सपना तोड़ दिया
#NationalUnemploymentDay-
जबतक बेरोजगार हूं,
तुम्हारे लिए कौन हूं?
यथार्थ को समझता हूं
इसलिए मौन हूं।-
मुझे सीखना है संतुष्ट रहना
ईमानदारी से भूखे रहना
नौकरी का इंतजार करना
कम पैसों में घर चलाना
बिन पैसों के घर चलाना
मुझे सीखना है झोला उठा कर निकल जाना-
National unemployment day modi ji ke birthday ke din manaya jata hai.. aur twitter par 1m+ tweet se trending no 1 par chal raha hai.. so india ka yuva rojgaar maang raha hai.
To happy birthday modi ji..-
जिस देश में नारियों को मां का दर्जा देकर वर्ष में दो बार नवरात्रि पर्व मनाया जाता हो उस देश में क्या मातृशक्तियों ( बेटियों ) से सुलूक का यही तरीक़ा हैं ... ? ऐसा एक - एक क़दम बड़े जनरोष की ओर ले जा रहा हैं...
-
सुनो सुनो मेरी सरकार
पूछते है तुमसे इस बार
पढ़ा लिखा हमने सब है
डिग्री दस्तावेज है पास
परीक्षा में अव्वल रहे
पढ़ते है घंटों हज़ार
फिर भी क्यूं हम बेरोजगार
फिर भी क्यूं हम बेरोजगार-
यूपी में का बा,
संविदा की नौकरी बा ,
कुछ बोलला पे जेल के सजा बा,
खाली नाम बदलला के प्रथा बा,
रोजगार के कहीं ना पता बा,
रोजगार पावे के धरना में,
लाठी डंडा से पीटाइला के मजा बा,
एक भर्ती के 5 चरण में सफल
होवे के प्रथा बा,
#रास्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस
#NationlUnemploymentDay-
निर्वाचन में सौंपा था सम्मान तुम्हारे हाथों में,
लोकतंत्र की मां संसद का मान तुम्हारे हाथों में, संविधान के पालन का अरमान तुम्हारे हाथों में, तिलक गोखले गांधी का अरमान तुम्हारे हाथों में,
अमर तिरंगे की सौंपी थी शान तुम्हारे हाथों में,
सौंप दिया था पूरा हिंदुस्तान तुम्हारे हाथों में..
तुमने क्या दिया बेरोजगारी और निजी करण हमारे हाथों में...-