जहां तक दिखें
सब सुनहरा सुनहरा
सुहाता है भाता है
दिल को यह मौसम
कि न बारिश हुई
दिल फ़िर भी नम है
जहां तक चले हम
संग वो सफ़र है
प्यारा प्यारा
सभी की नज़र है
हम पर
धुंध में हम गुम हैं
-
confrontation and resolution is an art. The ones who confront people and demand their due ultimately ensures something for everyone.
-
Democracy isn't the best form of government, it's the best till yet.
-
Secularism is a myth.
Pick any time of any era there was no secularism, only dominance over others.
The ones who preach secularism are non-secular, either they are gullible or vile but nobody can be both.
We have not evolved into some smart, co-existing, non-emotional brotherhood but a digitally connected globe with fear and fakeness.-
इस मुसत्कबिल में,
इक तेरा ज़िक्र रहा..
कहने को मैं ज़िंदा,
एक परिंदा,
लेकिन बिखर रहा !
-
It works as a prism, takes the mundane of you and reflect out colors of life.
-
ईश्वर ने हमें डरपोक नहीं बनाया, बनाया होता तो बिना दिमाग का आदमी बना कर भेजता जिसे कोई भी डरा धमका कर चुप करा देता या कोई भी उसे बहलाकर, बिना डरे कुछ भी करा देता।
हम चिंतन कर सकते हैं, अच्छा बुरा सोच सकते हैं तो तय है ना हम दुस्साहसी है ना ही भयभीत। हम स्वयं ईश्वर के अंश हैं।
कल तेरा वक्त है और उसी की आज तेरी परीक्षा चल रही है। अगर इहलोक में सही तरीके से परीक्षा पास की तो परलोक मिल जाएगा। कुछ भी होशियारी दिखाई, छल कपट किया तो बारम्बार यहां आना होगा इसलिए स्वर्ग- नरक यहीं है, इसी क्षण है।-
Although much late it seems,
it's always the right time to begin
a life with no regrets-
दिल में जो दर्द है, असलहा ही तो है
ज़िंदगी और क्या है एक मसला ही तो है
-