एक अधूरा इश्क
एक अधूरी जिंदगी
और एक अधूरा सपना
यही मेरी जिंदगी की
अब तक की कमाई है
-
एक तेरे हिज़्र में
हजारों हिज़्र काटी गई,
बमुश्किल से उम्मीद हुई तेरे दीदार की
फिर एक उम्र इंतेज़ार में काटी गई-
हु मैं बस इस बात से
तेरा है तुम में ढूंढता
तेरी तस्वीर
है तो दिखा कोई राह
हु क्यों मै
ये बात पूछता
रहूं या मिल जाऊ तुम में
या अलग हो जाऊ
इस असमंजस्य में खो जाऊ-
अलविदा की रात ही
वस्ल की रात हुई
जाते जाते एक
आखिरी मुलाकात हुई
देने को मेरे पास जहां था
बदले में एक और
वस्ल की रात का इंतजार हुई
-
ये जो एक रंग की लड़ाई है
लहू के रंग में निकल आई है
रंगों का काम था खुशी
सबके रंगों ने
अपने अपने हिस्से
में नई रंग लाई है
-
तुम मेरी जिंदगी
का वो आखिरी कर्ज हो
जिसे मैं दुनिया
जीत कर भी नहीं
चुका सकता-
है ऐसा की हूँ मैं सुकून ए जुनून में
बस कोई ये एहसास ए मोहब्बत दिला दे
उस दिन से शायद मैं ख़ुद को सम्भाल सकूँ
बस कोई मुझे उस शिद्दत से मिला दे
चाहा है बहुत कुछ पर पाया कुछ नहीं
अब चाहूँ मै और क्या कोइ तो बता दे
-