Brijesh Rage   (©brijeshrage)
1.1k Followers · 93 Following

read more
Joined 17 February 2019


read more
Joined 17 February 2019
27 MAR AT 0:04

हु मैं बस इस बात से
तेरा है तुम में ढूंढता
तेरी तस्वीर
है तो दिखा कोई राह
हु क्यों मै
ये बात पूछता
रहूं या मिल जाऊ तुम में
या अलग हो जाऊ
इस असमंजस्य में खो जाऊ

-


7 MAY 2024 AT 12:01

अलविदा की रात ही
वस्ल की रात हुई
जाते जाते एक
आखिरी मुलाकात हुई
देने को मेरे पास जहां था
बदले में एक और
वस्ल की रात का इंतजार हुई

-


25 FEB 2024 AT 13:04

ये जो एक रंग की लड़ाई है
लहू के रंग में निकल आई है
रंगों का काम था खुशी
सबके रंगों ने
अपने अपने हिस्से
में नई रंग लाई है

-


1 FEB 2024 AT 18:17

I will keep you as my favourite incomplete task

-


14 JAN 2024 AT 1:16

Mission failed successful 🌿

-


2 JAN 2024 AT 3:07

तुम मेरी जिंदगी
का वो आखिरी कर्ज हो
जिसे मैं दुनिया
जीत कर भी नहीं
चुका सकता

-


1 JAN 2024 AT 1:55

है ऐसा की हूँ मैं सुकून ए जुनून में
बस कोई ये एहसास ए मोहब्बत दिला दे
उस दिन से शायद मैं ख़ुद को सम्भाल सकूँ
बस कोई मुझे उस शिद्दत से मिला दे
चाहा है बहुत कुछ पर पाया कुछ नहीं
अब चाहूँ मै और क्या कोइ तो बता दे


-


22 DEC 2023 AT 12:48

कई सपनें है हर सुबह में
जो ढलने से डूब जाए
वो कहानी नहीं तुम

-


20 OCT 2023 AT 8:16

खुद ही उलझता है
खुद ही संभालता है
ये इश्क है
बस ऐसे ही चलता है

-


21 SEP 2023 AT 9:54

Emotions and logic,
these two are always
complement each other,
whole life,
I thought to
live only with one thing,
But
Logic tells us the
way to complete the task
But Emotions give us
the power to achieve the task

-


Fetching Brijesh Rage Quotes