मैं हूं,
कमरा है,
किताबें हैं,
ख्वाब हैं,
गाने हैं...
कैसे मान लूं
मैं अकेला हु-
YESTERDAY AT 19:06
23 JUN AT 14:02
एक अधूरा इश्क
एक अधूरी जिंदगी
और एक अधूरा सपना
यही मेरी जिंदगी की
अब तक की कमाई है
-
3 JUN AT 3:55
एक तेरे हिज़्र में
हजारों हिज़्र काटी गई,
बमुश्किल से उम्मीद हुई तेरे दीदार की
फिर एक उम्र इंतेज़ार में काटी गई-
27 MAR AT 0:04
हु मैं बस इस बात से
तेरा है तुम में ढूंढता
तेरी तस्वीर
है तो दिखा कोई राह
हु क्यों मै
ये बात पूछता
रहूं या मिल जाऊ तुम में
या अलग हो जाऊ
इस असमंजस्य में खो जाऊ-
7 MAY 2024 AT 12:01
अलविदा की रात ही
वस्ल की रात हुई
जाते जाते एक
आखिरी मुलाकात हुई
देने को मेरे पास जहां था
बदले में एक और
वस्ल की रात का इंतजार हुई
-
25 FEB 2024 AT 13:04
ये जो एक रंग की लड़ाई है
लहू के रंग में निकल आई है
रंगों का काम था खुशी
सबके रंगों ने
अपने अपने हिस्से
में नई रंग लाई है
-
2 JAN 2024 AT 3:07
तुम मेरी जिंदगी
का वो आखिरी कर्ज हो
जिसे मैं दुनिया
जीत कर भी नहीं
चुका सकता-