i_m_mohak  
75 Followers · 7 Following

Joined 27 March 2019


Joined 27 March 2019
27 AUG 2021 AT 0:14

क्यों डराते हो कर के शोर,
मेरा दिल कमजोर थोड़ी है;
उसे खोने का क्या ग़म करूँ ,
वो कोई कोहिनूर थोड़ी है..!!

-


4 AUG 2021 AT 22:24

बात बंद है अरसों से ….
फिर भी …
वो ही ख़ास है बरसों से….

-


17 JAN 2021 AT 20:13

कभी फुर्सत मिले जिदंगी जवाब दे मुझे..
कब कितना कहां ख़र्च हुआ हिसाब दे मुझे.!!

-


11 JAN 2021 AT 9:16

चाय सी है मोहब्बत मेरी...
रंग से सवाली मिज़ाज से कड़क❤️

-


17 SEP 2020 AT 9:17

निर्वाचन में सौंपा था सम्मान तुम्हारे हाथों में,
लोकतंत्र की मां संसद का मान तुम्हारे हाथों में, संविधान के पालन का अरमान तुम्हारे हाथों में, तिलक गोखले गांधी का अरमान तुम्हारे हाथों में,
अमर तिरंगे की सौंपी थी शान तुम्हारे हाथों में,
सौंप दिया था पूरा हिंदुस्तान तुम्हारे हाथों में..
तुमने क्या दिया बेरोजगारी और निजी करण हमारे हाथों में...

-


15 SEP 2020 AT 0:27

राधे की झंकृत पाजेब कृष्ण के मन को भाती है।
ऐसे मंत्र मुग्ध करने वाली 'पायल' तू भी पहना कर।

-


14 SEP 2020 AT 22:03

लिखता हूं मोहब्बत के किस्से सिर्फ दिल बहलाने को
इन लफ्जों की मिलावट को कहीं मेरा किरदार ना समझ लेना

-


8 SEP 2020 AT 0:44

लंबी मुलाकात के लिए हम ये हुनर अपनाते हैं
जब भी वो आती है हम चाय जरा ज्यादा गरम बनाते हैं...

-


16 AUG 2020 AT 1:35

बड़ा हो जाना आज फिर से अच्छा नहीं लगा
वो क्या दिन दे जब आज के दिन दो लड्डू मिलते थे..

-


28 JUL 2020 AT 22:08

ठहर जाती गर वो आंखों में ..
तो मैं आईना रोज देखता!!

-


Fetching i_m_mohak Quotes