Lucky ਸਿੱਧੂ  
1.8k Followers · 82 Following

read more
Joined 18 March 2019


read more
Joined 18 March 2019

यूं ही एक दिन सब ख्वाब अधूरे रह ग‌ए,
जानम बिना वजह बताए अलविदा कह गए,
एक वो रात थी एक आज का दिन है,
हम वहीं खामोश खड़े के खड़े रह ग‌ए।

-


15 SEP AT 8:13

बेकरारी भी है तुमसे मिलने की,
दिल में एक डर सा भी मौजूद है।
मैं अब काट रहा हूं तेरे बगैर
प्यार का बाकी अब हल्का सा वजूद है।
कहीं फिर से वो रातें न वापिस आएं,
जो जाग कर, रो कर गुज़ारी गई।
सब मैंने ही गंवाया इश्क में,
मूल भी नहीं उतरा, बाकी अभी भी सूद है।

-


13 SEP AT 23:50

दिन भर की थकान दूर हो जाती है।
तुमसे बात कर मोहब्बत मशहूर हो जाती है।
तूं नहीं तो तेरे ख्याल मुझे खुश रखते हैं,
तुझे देख लूं तो चाहत फितूर हो जाती है।

-


13 SEP AT 17:17

मोहब्बत का लिबास पहनकर शिकार किया जा रहा है,
वो मजबूर मक्कारी से, हम मजबूर वफादारी से।

दिल लगाने की बातें और जिस्मों का व्यापार किया जा रहा है।

-


13 SEP AT 17:10

गवा कर खुद को किसी और को खुश किया,
मैंने अपनी जिंदगी काली कर किसी और को रंग दिया
मैं बन कर रह गया एक उदास हताश कविता सा,
जिसे लिखा गया कई साल लगाकर साहब,
फिर एक बार आधा पढ़ा और पन्ना पलट दिया।

-


12 SEP AT 9:03

भाग दौड़ भरी जिन्दगी में भी एक सुकून छुपा कर‌ रखा है,
मैंने पैसे और पैसे वालों को उनकी औकात में रखा है।
जितनी जरूरत है उससे ज्यादा ही दे रही है कुदरत,
मैंने इन्सानों को नहीं रब को अपना दर्द बता रखा है।

-


12 SEP AT 8:58

ख्वाहिशों के भंवर में फस जाना नादानी होती है,
एक ही औरत से प्रेम करना फितरत खानदानी होती है,
यूं तो कमी नहीं शहर में तवायफ़ों की साहब,
जो बात इश्क में है उसमें अलग ही रवानी होती है।

-


10 SEP AT 6:36

ਮੈਂ,
ਮੇਰਾ ਰੱਬ,
ਇੰਸਟਾਗ੍ਰਾਮ
ਸਨੈਪਚੈਟ
ਗਵਾਹ ਨੇ,
ਤੈਥੋਂ ਬਾਅਦ
ਕੋਈ ਨੀ ਜਚਿਆ।

-


10 SEP AT 6:32

वो बुझा बुझा सा शख्स
अब और क्या राख होगा,
कोई पास नहीं दिख रहा
जरूर अकेलापन साथ होगा।

-


10 SEP AT 6:28

अब क्या ही उम्मीद बाकी है,
चेहरे पर बस मायूसी बाकी है,
मेरे अंदर तो तूं पूरा रह गया,
तेरे दिल में सिर्फ़ तूं बाकी है।

-


Fetching Lucky ਸਿੱਧੂ Quotes