अधूरा तो हर शख्स है ,
यहां हर कोई बेचैन है।
बाहर से लगते सवेर,
अंदर सबके रैन है।
-
यादों का तो काम है ये तो आती रहेंगी,
जब तुम पूरा ख़ुश होंगे, उसी वक्त तड़पाती रहेंगी
उसे भूल जाने की तुम्हारी सारी मेहनत बेकार रहेंगी,
कोई था जो छोड़ गया, सारी उम्र बताती रहेंगी।-
दिन में वो बात कहां जो जादूगरनी रात है!
लिखने वालों के लिए ये कागज़ कलम दवात है,
शांत वातावरण जो प्रदान करे वही तो होती रात है,
बिछड़े यारों की याद दिलाती ये अंधेरी रात हैं।-
यारो, मोहब्बत की कहानी किसी तरह बयान हो!
सिर्फ इश्क हो जिसमें, ना कोई धोखे का निशान हो!
क्या है यहां कोई जिसका प्यार मुकम्मल हुआ हो?
कुछ तो हो ! जिसमें दोनों के हुए पूरे अरमान हो!-
कभी कभी हम ही उनको पसंद नहीं होते जिनकी
सभी पसंदीदा चीजें हमें पसंद आने लग जाती हैं।-
उसने एक बार भी पलट कर नहीं देखा।
यही तो कमाल की बात है ,
जिससे मैं कभी दूर जा ही नहीं पाया।-
कभी कभी सब एक दम खाली लगता है,
लगता है कुछ है ही नहीं अपना यहां,
सब अपनी ही भाग दौड़ में घूम रहे हैं,
यह ख्याल तब नहीं आते थे जब नौकरी करता था,
क्या नौकरी बिना सब अधूरा है?
या नौकरी ने ये अहसास मिटा दिया था!
कभी कभी ऐसा लगता है
कि सब अपने हिसाब से ही चल रहा है
काम पहली बार में ही हो रहे हैं,
फिर यकीन नहीं होता कि इतनी अच्छी किस्मत,
मेरी कब थी??
यूं कह लो कि ज्यादा खुशी हज़म नहीं हो रही।
क्या मैं हकदार हूं इस सब का?-
लगता है रब ने गम उधार ले रात का कर्ज उतार दिया,
रात ने तिनका तिनका बांट आशिकों को अपना फर्ज उतार दिया।-
हादसों की कड़ी में तुम्हारा चले जाना भी शामिल था,
जाना! हम कभी उभर ही नहीं पाएंगे इस गम से।-