Shikhar Raj Gupta   (#रaj)
1.3k Followers · 27 Following

read more
Joined 29 December 2017


read more
Joined 29 December 2017
27 JAN 2022 AT 1:25

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
हैं नमन उन वीर दल को
मर मिटे माटी व कल को।
जब जवानी उठ, चली है
पूर्ण आजादी मिली है।।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁— % &

-


14 SEP 2020 AT 17:32

भला कैसे 'न' कहता मैं,
लगी थी खूब बिंदी में।
रची थी हाथ में मेहंदी,
लिखा था नाम हिंदी में।

-


14 AUG 2020 AT 19:56

कामरूप छन्द-

हर छोटी बात, क्यों हृदय में, लेकर बैठे हो
जरा से जीवन, में क्यों बंधु, खुदसे रूठे हो
जब खुश रहोगे, सुख रहोगे, नहीं क्रंदन करो
चार लोगों की, बाते छोड़, आत्म चिंतन करो

-


26 JUL 2020 AT 18:53

हरिप्रिया घनाक्षरी छन्द-

अस्मिता पर देश की आंच नहीं आने दी,
दुश्मनों में भर दिया भय का कंपन है।
भारतीय सेना का युद्धकौशल देखकर,
विश्व के समस्त देश हुए थे सन्न है।।
विजयी ध्वज लहराया अपनी शान से जहाँ,
पाक की कटी गर्दन आज भी दफन है।
निन्यानवे के हिन्द शेर जो लड़े थे उन,
करगिल के वीरों को शत् बार नमन है।।

-


13 JUN 2020 AT 9:47

कितने दिनों से न रात, न सुबह वक़्त पर हुई
कौन पहले बात करेगा, बात इस शर्त पर हुई

-


9 MAY 2021 AT 14:02

हर दुख में साथ खड़ी है माँ,
हर सीरत में ईश्वर है माँ।
आंखों की बस इक चाहत है,
पास रहे माँ तो राहत है।।

माँ से दिन है, माँ से ही रात,
माँ से होता नित दिन प्रभात।
माँ जब हँसती, लगता वसंत,
माँ से सारी खुशियां अनंत।।
हाथों की हर लकीर है माँ,
हर साँसों में बसती है माँ।
हर दुख में साथ खड़ी है माँ,
हर सीरत में ईश्वर है माँ।।

-


29 MAR 2021 AT 21:27

________________________________________



















________________________________________

-


13 MAR 2021 AT 9:30

कागज़ पे लिख के उसने,
इज़हार किया अपने दिल का।
अधरों पर रखी जुल्फें है,
चेहरा यही है कातिल का।
सात हज़ार का बिल देखा तो,
रंग भाप लिया जाहिल का।
कहा ऑफर हमको है मंजूर,
पर कैश बराबर दो बिल का।

-


16 FEB 2021 AT 21:54

सबके जीवन में खिलें,
वसंत के भव फूल।
शारदे की कृपा रहें,
हो वसंत अनुकूल।।

-


31 DEC 2020 AT 19:42

पहला कदम खुशियों भरा,
तुमने रखा इस द्वार।
दूजा पड़ा तो घर हुई,
हर रंग की बौछार।।
होगी शरारत जब चले,
बिटिया कदम दो-चार।
जीवन कदमों का योग है,
तुम हर कदम हो पार।।

-


Fetching Shikhar Raj Gupta Quotes