QUOTES ON #MAINBHICHOWKIDAR

#mainbhichowkidar quotes

Trending | Latest
17 MAR 2019 AT 19:11

तुम राजवंश की शहज़ादी
मै भी देश का चौकिदार प्रिये,
तुम दिन रात EVM को कोसते रहो
बनेगी फ़िर मोदी सरकार प्रिये

-


18 MAR 2019 AT 22:53

इतने सारे चौकीदार होने के बाद भी आज फिर मेरा एक Quote चोरी हो गया।

-


27 DEC 2019 AT 19:37

के मैं हूँ हीरो तेरा 😎

-



जय हो!!
धन्य हो गया मैं आज अपने चौकीदार @narendramodi जी का जवाब पाकर🙏🙏

-


17 MAR 2019 AT 17:36

18 MAR 2019 AT 21:32

अरे भई 18 साल की शिक्षा(नर्सरी + के.जी +
पहली से बारहवी कक्षा + इंजीनियरिंग) और
3 साल की जॉब, इतनी मेहनत और पढ़ाई में
पैसे जो लगाए हैं वो चौकीदार बनने के लिए
नहीं लगाए। अगर इतनी मशक्कत के बाद भी
कोई चौकीदार ही बनना चाहता है, तो वो
व्यक्ति इसी लायक हैं।
#MainNahinHoonChowkidar
against #MainBhiChowkidar

-


17 MAR 2019 AT 20:39

तुम भारत की राजनीति से,
मैं भी नमो की भक्त प्रिये,
तुम करलो कितना भी "राफेल",
अबकी बार भी चौकीदार प्रिये।

-


19 MAR 2019 AT 9:43

जलते रहें जलने वाले
हम ज़लज़ला नहीं रुकने देंगे

वो देश नहीं झुकने देगा
हम उसे नहीं झुकने देंगे ।।

-


18 MAR 2019 AT 20:11

वो अकेला चल पड़ा
मे भी उसकी कतार हु
इस देश की सुरक्षा को
मैं भी चौकिदार हु
मै भी मोदी के साथ हु
मै भी नमो के साथ हु

-


7 APR 2019 AT 14:24

देशवासियों चुनाव में , मत करना कोई भी भूल
कई दशकों से जमी हुई , थी सिस्टम पे जो धूल
मिल के उसे हटाना है और स्वच्छता अपनाना है
वहीं पे करना है मतदान, जहाँ दिखे कमल का फूल

-