भीतर के शोर से बेहतर है बाहर का शोर
क्योंकि भीतर के शोर कोई सुन नही पाता
और बाहर का शोर कोई सुनना नही चाहता
_पूनम सिंह-
Poonam Singh
(पूनम सिंह)
1.1k Followers · 590 Following
मैं जीवन हूँ। हंसना मेरी आदत है। जीवन के हरेक लम्हों को शब्दों में पिरोती हूँ क्योंकि शब्द... read more
Joined 18 June 2018
29 MAY 2024 AT 12:54
9 DEC 2019 AT 15:28
दफन कर दिया है मैंने
यादों का कारवां,
अब न दरवाजे खुलते हैं,
न कोई दस्तक दे जाता है।-
29 JUN 2021 AT 10:07
तुम्हें देखें, तुम्हें ढूंढें,
तुम्हें सोंचे, तुम्हें चाहें।
मेरी जिंदगी का हर रंग हो तुम,
मेरी बगिया का हरेक फूल हो तुम।-
27 JUN 2021 AT 17:15
हम जीवन का अर्थ तभी समझ पाते हैं,
जब हम उसका निर्माण प्रेम,
करूणा, और भावनात्मक तरीके
से करते हैं।
अर्थात जीवन एक गीत है।
जीवन एक संगीत है।
जीवन एक नृत्य कला है।-
10 JUN 2021 AT 15:52
तस्वीरें लेते हुए ख्याल आया
जैसे एक जमाना गुजर गया है
तस्वीरों में खुद को देखे हुए-