November is here
second last month of the year
brings nostalgia of past ten months
magnificent memories, holding in hearts
it's too fast November came.
It feels like yesterday was new year
and today is November
meanwhile so much has gone
making me feel amazed.
There will be new year within two months
with new hopes and aspirations
there are two months to live
to create new memories.-
Varsha Gupta
146 Followers · 34 Following
Joined 10 March 2019
1 NOV 2024 AT 10:58
31 OCT 2024 AT 13:21
इतने समय से लिखना भूल गई थी
चलो वापिस शुरू करती हूं
इस कलम से लिख देती हूं अल्फ़ाज़
पढ़कर बताना कैसा लगा मेरा अंदाज़।-
2 JUN 2020 AT 18:54
झूठ मुझसे इतनी सफाई से बोल जाता है
उसे लगता है मैं नावाकिफ हूं उसकी कारगुज़ारियों से।-
2 JUN 2020 AT 18:50
गुरूर अपना ज़रा संभाल के रखना ए दोस्त
क्या पता तुम्हारे राज़ अब राज़ रहे ना रहे!-
20 MAY 2020 AT 13:05
नफरत सी हो गई है इस दुनिया के दिखावे से
कि कोई अब यहां मुझे दोस्त ना बुलाए!-
20 MAY 2020 AT 12:56
सारे संघर्ष मेरे हिस्से में लिख दिए क्या ए खुदा
हाथ में आते आते रह जाता है वो नसीब मेरा।-
19 MAY 2020 AT 16:19
वो दिन गए जब मोहब्बत थी जान की बाज़ी
अब कोई किसी से बिछड़े तो फिर मर नहीं जाता।-
10 MAY 2020 AT 22:04
बड़ी हसरत से गुजर गई, कल रात मेरे शहर से आँधी,
वो पेड़ आज भी मुस्कुरा रहें हैं, जिन्हें हुनर था थोडा झुक जाने का....-