खत तो बहुत लिखे उसके नाम पर
मगर कमबख्त उसका पता ही नहीं
था हमारे पास-
मैंने छुपा रखी है एक
तस्वीर तेरी ताकि कोई देखे
तो हंगामा न हो जाये।
उसे तो मैं भी नही देखता कभी
कही हर रोज देखने से फिर
ये दिल तेरा दीवाना न हो जाये।।-
जब टूटा दिल💔 मेरा तो सम्भल ना सका ,
जो शख़्स चलता🏃 था कभी मीलों कदम वो आज 2 कदम से ज्यादा ना चल सका,
और ऐ ख़ुदा बना दे हम दिल टूटें आशिक़ो की एक अलग ही दुनिया 🌍
वर्ना जो शख़्स जी सकता था पूरी जिंदगी तेरी दुनिया में
वो शख़्स आज 2 minute ⏳ से ज्यादा ना जी सका |-
Khumaar-e-Aashiqui Ko
Dil Me Hii Dafan Rehne Do !
Jo Yeh Zubaan Pe Aaya
Toh Sar-e-Aam Tamaashaa Hoga !!-
आशिक हूं मैं बेख़बर हसीनाओं का,
जो यकीन ना हो किस्सा सुन मेरी हर नज़्म का।।
I am a lover of ignorant beauties,
If you are not sure, listen to my every words..-
यहाँ हर आशिक को तोड़ा गया है,
किसी से दिल लगाकर तोड़ा है,
तो किसी के दिल को ही तोड़ा है|
— % &-
तेरी याद मे रात रो कर गुज़र गयी,
आंख भी ना लगी नींद भी पूरी हो गयी,
पता ना चला कब सवेरा हुआ और,
कब मेरी हालत तेरे आशिक जैसी हो गयी।-
सूरज की लाली बन, तेरे होठों से लग जाऊंगा
बाँहों में भर के, तुझे चूम जाउँगा
बनके रूह, तेरे जिस्म में बस जाऊंगा
तेरे इश्क़ की आग में, जलकर राख हो जाऊंगा
तुझे पाने की चाह में, हद से गुजर जाऊँगा
गर जहर भी दे दी तुमने तो, मुस्कुरा के पी जाऊंगा
द्वन्द मौत से हुई तो क्या, मौत से भी लड़ जाऊंगा-
जैसे तुम ढालोगी ,वैसे मैं ढल जाऊंगा
माना हूँ सख्त, तुझे देख पिघल जाऊँगा
कितनी भी ठोकरें खाऊं , तुम साथ हो संभल जाऊँगा
हाथ तो पकड़ सही, वरना मै भटक जाउंगा-