जो मिल गया वो प्यार था,
जो ना मिला वो बेवफ़ा था|-
मैं तो एक शायरी हूँ💞
पढ़ लो मुझे❣️
मैं प्यार उससे अब तक करती हूँ,
करती थी,करती हूँ, करती रहूँगी|— % &-
तुम एक दिन मुझसे भी बातें करोगे,
जब मैं आसमाँ में मिलूँगी|— % &-
ये दिन तुम्हारे बिना कट तो जाती है,
मगर गुज़र नहीं पाती है जानेमन|— % &-
दिल दुबारा लग ही जाता है,
मानो दिन- रात जैसे तैसे कट ही जाता है|— % &-
हम प्यार भी तो वहाँ ढूँढ़ते है,
जहाँ हमें प्यार कभी नहीं मिलता है|— % &-
जो प्यार करते है,वो उस शख्स को नहीं भूलते है,
जो भूल जाते है,वो प्यार नहीं करते है|— % &-