इश्क़ की राहों में दर्द ही पाया,
हमनें हंस के हर जख्म को अपनाया।
वो चले गए खंजर थमा कर हमे
हमनें मोहब्बत को फिर भी दिल से निभाया।-
पवित्र पापी (Pavitra Paapi)
(Vishal)
5.9k Followers · 2.8k Following
Vishal prajapati
Bsc mathematics students
Mewar (Rajasthan)
9587619210
Bsc mathematics students
Mewar (Rajasthan)
9587619210
Joined 21 July 2020
10 HOURS AGO
10 SEP AT 14:30
खंजर भी तुम्हारा वफादार नही निकला।
लगा भी तो जिस्म के ऊपर ऊपर !-
4 SEP AT 23:09
वो कौन है जो उसे आंख भरकर देखता है
बेइंतहा बेशुमार एकाएक नज़रे मिला के देखता है
और उसे मोहब्बत है तो इज़हार कर दे उसको
वरना वो शख़्स उस जैसे दिन में हजार देखता है-
28 AUG AT 0:08
कुछ हम भी टूटें हुऐ थे
कुछ उन्होंने भी हमें तोड़ दिया,
हमसे हमारी सारी ख़ुशियां छीनकर
उन्होंने हमें ताउम्र तन्हां रहने को छोड़ दिया-
7 FEB AT 22:07
हुई है बारिश मोहब्बत की
हर कोई इसमें भीगेगा,
जो बच गया वो जीयेगा
जो भीग गया मरेगा ,,-
31 JAN AT 7:23
जलती रही सिगरेट उड़ता रहा धुआं,
तुमने जिसको चाहा वो तुम्हारा हुआ ,,?-
19 JAN AT 7:41
वो रो कर आती तो मान भी जाते गालिब
कम्बख्त रुलाकर गई थी तो कैसे मानते........?-
18 OCT 2023 AT 17:18
जिसके हाथ से जो कभी पी ले थे ज़हर ,
आज वही अगर अमृत भी पीलाये तो नहीं पीना है ,,-