पवित्र पापी (Pavitra Paapi)   (Vishal)
5.9k Followers · 2.8k Following

Vishal prajapati
Bsc mathematics students
Mewar (Rajasthan)
9587619210
Joined 21 July 2020


Vishal prajapati
Bsc mathematics students
Mewar (Rajasthan)
9587619210
Joined 21 July 2020

इश्क़ की राहों में दर्द ही पाया,
हमनें हंस के हर जख्म को अपनाया।
वो चले गए खंजर थमा कर हमे
हमनें मोहब्बत को फिर भी दिल से निभाया।

-



खंजर भी तुम्हारा वफादार नही निकला।
लगा भी तो जिस्म के ऊपर ऊपर !

-



वो कौन है जो उसे आंख भरकर देखता है
बेइंतहा बेशुमार एकाएक नज़रे मिला के देखता है
और उसे मोहब्बत है तो इज़हार कर दे उसको
वरना वो शख़्स उस जैसे दिन में हजार देखता है

-



कुछ हम भी टूटें हुऐ थे
कुछ उन्होंने भी हमें तोड़ दिया,
हमसे हमारी सारी ख़ुशियां छीनकर
उन्होंने हमें ताउम्र तन्हां रहने को छोड़ दिया

-



मुझे अच्छा बना कर वो खुद बुरा बन गई

-



हुई है बारिश मोहब्बत की
हर कोई इसमें भीगेगा,
जो बच गया वो जीयेगा
जो भीग गया मरेगा ,,

-



मोहब्बत अगर खुदा से हो तो,
इबादत ही मरहम बन जाता है ,,

-



जलती रही सिगरेट उड़ता रहा धुआं,
तुमने जिसको चाहा वो तुम्हारा हुआ ,,?

-



वो रो कर आती तो मान भी जाते गालिब
कम्बख्त रुलाकर गई थी तो कैसे मानते........?

-



जिसके हाथ से जो कभी पी ले थे ज़हर ,
आज वही अगर अमृत भी पीलाये तो नहीं पीना है ,,

-


Fetching पवित्र पापी (Pavitra Paapi) Quotes