मुझे अच्छा बना कर वो खुद बुरा बन गई
-
Bsc mathematics students
Jhalawar (Rajasthan)
9587619210
हुई है बारिश मोहब्बत की
हर कोई इसमें भीगेगा,
जो बच गया वो जीयेगा
जो भीग गया मरेगा ,,-
जलती रही सिगरेट उड़ता रहा धुआं,
तुमने जिसको चाहा वो तुम्हारा हुआ ,,?-
वो रो कर आती तो मान भी जाते गालिब
कम्बख्त रुलाकर गई थी तो कैसे मानते........?-
जिसके हाथ से जो कभी पी ले थे ज़हर ,
आज वही अगर अमृत भी पीलाये तो नहीं पीना है ,,-
जो कि शायर नें मोहब्बत तो वो अपनी शायरी भुलता गया ,
जीतें जी चलतीं रही साँसें पर ,वो अन्दर ही अन्दर मरता गया,
और अन्जाम पता था उसको अपनी मोहब्बत का फिर भी वो
उस नासमझ लड़की से इश्क़ करता गया………-
आसमाँ में रह कर ज़मीन की तलाश कौन करेगा ,
बेफ़िक्र सा रहने वाला लड़का भला तुमसे प्यार क्यों करेगा,
और तुम यूँ ही उसे अपने हुस्न-ऐ जाल में फँसा रही हो’
अरे वो तो आवारा पंछी है दाना चुंगते निकल लेगा ।-
मैं तुमसे मोहब्बत करु ये मेरे खुदा को मंज़ूर है
लेकिन
तुम्हें मेरी क़िस्मत में ना लिखना ये उसकी पहली शर्त हैं-
तेरी सादगी का रुख़ जो किया ,
तो तेरे चेहरे पर ध्यान किसने दिया ?
फ़क़त में अकेला ही नहीं जो तुझ पर मर मिटा
जब देखा उस ख़ुदा ने तुझे तो उसने भी तुझसे इश्क़ किया…..-