इतनी तारीफ़ क्यों करते हो,
क्या एक हो जाएं,
तुम तो किसी की अमानत हो
हम क्या यूंही तबाह हो जाएं।-
कायर, डरपोक होते है वो
जो छुप कर अकेले मे वार करते है,
दिलदार, एक बाप के होते है
जो सामने आ कर बात करते है।-
कुछ नया करोगे तो कठिनाइयां जरूर आयेंगी
पर सीखोगे तब ही जब कठिनाइयां पार हो जायेंगी-
(तुम)
एक हसीन ख्वाब हो,
दिल मे उठी खुशी का सैलाब हो,
होंठो पे आयी जो मुस्कराहट हो,
मेरी जान, तुम मेरी जन्नत हो।-
किसी को देख कर अंदाजा ना लगाएं साहब!
आँसू खुशी मे झलकते है किसी के,
और कोई दुख मे भी मुस्कराता है।-
हाथ जो तुमने बढ़ाया
मैंने हमेशा के लिए थाम लिया
तुमने जो प्यार से देखा
बाहों मे तुम्हारी घर बसा लिया-
वक़्त ने मेरे साथ ऐसा अनोखा खेल रचा दिया,
ज़िम्मेदारियों ने मुझे वक़्त से पहले बड़ा बना दिया।-
जिंदगी चल रही है,
पर रुक सा गया हूँ मैं।
तेरे ना बात करने से,
गुमसुम हो गया हूँ मैं।-
वो सबसे बात करते है,
एक हम से ही नहीं।
कुछ खता हो गई है हमसे,
और आलम है यही,
कि अब हवा से बात करते है हम।-
लिखने कुछ बैठा था,
पर लिख नहीं पाया।
अपने शब्दों के मोती को,
माला मे पिरो ना पाया।
जो कुछ सोचा था वो ना हो पाया,
खुदको कुछ करने का सोचा तो
तेरा भोला सा चेहरा सामने पाया।-